पंजाब में फिर आए पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने बरसाई गोलियां, बीएसएफ अलर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2019 12:12 PM2019-10-22T12:12:31+5:302019-10-22T12:13:13+5:30

यह पहली बार नहीं है कि जब भारत में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन भेजा गया था। हाल ही में पंजाब के हुसैनीवाला में ही ड्रोन देखा गया था। सोमवार की रात को पंजाब के हुसैनीवाला सेक्ट्रर में कई ड्रोन मुवमेंट करते नजर आए।

Multiple drones movements from Pakistan side at Hussainwala sector in Punjab  | पंजाब में फिर आए पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने बरसाई गोलियां, बीएसएफ अलर्ट

Multiple drones movements from Pakistan side at Hussainwala sector in Punjab 

Highlightsसेना ने ड्रोन पर गोलीबारी की। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चले गए।हाल ही में आतंकी हमले की साजिश रचने के लिए पाकिस्तान से पंजाब में ड्रोन भेजे गए थे।

पंजाब में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन को देखे गए। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बताया कि बीते रात पाकिस्तान की ओर से आने वाले कई ड्रोन को पंजाब के हुसैनीवाला सेक्टर में देखा गया। सेना ने कहा कि जवानों की गोलीबारी के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चले गए।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब भारत में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन भेजा गया था। हाल ही में पंजाब के हुसैनीवाला में ही ड्रोन देखा गया था। एएनआई न्यूज एजेंसी ने बीएसएफ के सुत्रों के हवाले बताया कि सोमवार की रात को हुसैनीवाला सेक्ट्रर में कई ड्रोन मुवमेंट करते नजर आए। सेना ने ड्रोन पर गोलीबारी की। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चले गए। हालांकि इस हरकत के बाद बीएसएफ के जवान अलर्ट हैं।



आपको बता दें कि अभी हाल ही में आतंकी हमले की साजिश रचने के लिए पाकिस्तान से पंजाब में ड्रोन भेजे गए थे। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान और जर्मनी आधारित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकवादी मॉड्यूल का 22 सितंबर को भंडाफोड़ किया था। इस दौरान पंजाब पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनमें केजेडएफ आतंकवादियों में बलवंत सिंह, आकाशदीप सिंह, हरभजन सिंह और बलबीर सिंह शामिल थे। इन्हे पंजाब के तरन तारन जिले के चोला साहिब गांव से गिरफ्तार किया गया था।

पाकिस्तान के ड्रोन का इस्तेमाल कर हथियारों और कम्युनिकेशन हार्डवेयर गिराये गए थे। पांच एके 47 राइफल, 16 मैग्जीन और 472 चक्र कारतूस, चीन में निर्मित .30 बोर की चार पिस्तौल, आठ मैग्जीन और 72 चक्र कारतूस, नौ हथगोले, पांच सेटेलाइट फोन तथा उनके अन्य उपकरण, दो मोबाइल फोन, दो वायरलेस सेट तथा दस लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किये गए थे। 

आतंकियों ने जो ड्रोन इस्तेमाल किए वह चीन थे। चीन के एक ड्रोन से करीब दस किलो तक वजन लाया गया था। कुल मिलाकर 80 किलो हथियार और गोला-बारूद लाए गए थे। आतंकी समूह पंजाब और आसपास के राज्यों में हमले की एक श्रृंखला शुरू करने की साजिश कर रहा था। 

 

Web Title: Multiple drones movements from Pakistan side at Hussainwala sector in Punjab 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे