देहरादून के मोनुद्दीन बने लोगों के लिए मिसाल, गोद लिए हिन्दू बेटे की धूमधाम से निकाली बारात

By भारती द्विवेदी | Published: February 12, 2018 12:10 PM2018-02-12T12:10:32+5:302018-02-12T12:50:04+5:30

मोनुद्दीन ने 12 साल पहले राकेश को उस वक्त गोद लिया था, जब उसके मां-बाप की मौत हो गई थी।

Mulim family marries of orphan hindu boy | देहरादून के मोनुद्दीन बने लोगों के लिए मिसाल, गोद लिए हिन्दू बेटे की धूमधाम से निकाली बारात

देहरादून के मोनुद्दीन बने लोगों के लिए मिसाल, गोद लिए हिन्दू बेटे की धूमधाम से निकाली बारात

देहरादून, 12 फरवरी। पूरे देश में जहां आजकल हिंदू-मुस्लिम के बीच धर्म जैसी चीजों पर बवाल कटा हुआ है, वहीं उत्तराखंड से एक बेहद ही दिल छू लेनी वाली खबर सामने आई है। यहां एक मुस्लिम परिवार खबरों में बना हुआ है। दरअसल, चर्चा की वजह एक हिंदू लड़का राकेश रस्तोगी है, जिसे उन्होंने 12 साल की उम्र में गोद लिया था। इस परिवार ने 12 साल पहले राकेश को उस वक्त गोद लिया था, जब उसके मां-बाप की मौत हो गई थी। तब से लेकर अबतक उन्होंने राकेश को अपने बच्चों की तरह ना सिर्फ पाला है, बल्कि उसे उसकी पहचान के साथ जीने की आजादी दी है। देहरादून के मोनुद्दीन ने राकेश की शादी पूरी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ करवाई है।


न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राकेश ने बताया कि कैसे मोनुद्दीन और उनकी फैमिली ने उसके हर चीज का ख्याल रखा है। कभी भी किसी चीज के लिए उसके ऊपर दबाव नहीं बनाया गया। राकेश ने कहा 'मुस्लिम परिवार में रहकर उसने दीवाली, होली से लेकर हर त्योहार मनाए हैं। इस फैमिली ने मुझे कभी महसूस नहीं होने दिया कि मैं अनाथ हूं। इन लोगों ने मेरी हर समय सहायता की है।'

Web Title: Mulim family marries of orphan hindu boy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे