मुलायम ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री को पत्र लिखकर की खाद उपलब्ध कराने की मांग
By भाषा | Updated: October 24, 2021 17:20 IST2021-10-24T17:20:20+5:302021-10-24T17:20:20+5:30

मुलायम ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री को पत्र लिखकर की खाद उपलब्ध कराने की मांग
लखनऊ, 24 अक्टूबर समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मैनपुरी में खाद की कमी के सिलसिले में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।
यादव ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री मनसुख राम मांडविया को 21 अक्टूबर को लिखे पत्र में कहा कि उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मैनपुरी में डीएपी और एनपीके उर्वरक की व्यापक कमी होने के कारण आलू और सरसों की खेती प्रभावित हो रही है जिससे किसानों के सामने भयंकर कठिनाई उत्पन्न हो गई है।
उन्होंने पत्र में कहा कि जिले के किसानों की इस समस्या के मद्देनजर मैनपुरी में कम से कम दो रैक डीएपी और एनपीके खाद उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है।
यादव ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री से अनुरोध किया कि मैनपुरी को नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी से दो रैक डीएपी और एनपीके उर्वरक जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए ताकि किसानों को उचित दाम पर खाद मिल सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।