मुलायम सिंह यादव की बायोपिक में उनके निजी जीवन के संघर्षों की झलक है: घोष

By भाषा | Updated: January 8, 2021 20:24 IST2021-01-08T20:24:45+5:302021-01-08T20:24:45+5:30

Mulayam Singh Yadav's biopic reflects his personal life struggles: Ghosh | मुलायम सिंह यादव की बायोपिक में उनके निजी जीवन के संघर्षों की झलक है: घोष

मुलायम सिंह यादव की बायोपिक में उनके निजी जीवन के संघर्षों की झलक है: घोष

कोलकात, आठ जनवरी फिल्मकार शुभेन्दु राज घोष ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी अगली फिल्म “मैं मुलायम” उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर बनी बायोपिक है और यह राजनेता की पृष्ठभूमि और व्यक्तिगत संघर्षों पर आधारित है।

यह फिल्म उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपने शुरुआती दिनों से लेकर 1972 से 1989 की अवधि के दौरान मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल तक यादव के उदय पर आधारित है।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पीटीआई-भाषा से बातचीत में घोष ने कहा कि फिल्म मुलायम के व्यक्तिगत जीवन के बारे में अधिक है और उनके राजनैतिक जीवन के बारे में कम है।

फिल्म में यादव का किरदार निभाने वाले अभिनेता अमित सेठी ने कहा कि उन्हें चार महीने तक कुश्ती सीखनी पड़ी क्योंकि यादव को इस प्राचीन भारतीय खेल से बहुत लगाव था।

फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़, मुंबई, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, जयपुर और कोलकाता में हुई थी।

इस फिल्म में गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, सयाजी शिंदे, ज़रीना वहाब, अनुपम श्याम और मिमोह चक्रवर्ती भी नजर आएंगे।

'मैं मुलायम' 22 जनवरी को रिलीज़ होनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mulayam Singh Yadav's biopic reflects his personal life struggles: Ghosh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे