पश्चिम बंगाल विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष नियुक्त हुए मुकुल रॉय, भाजपा का वॉकआउट

By भाषा | Updated: July 9, 2021 18:44 IST2021-07-09T18:44:48+5:302021-07-09T18:44:48+5:30

Mukul Roy appointed chairman of Public Accounts Committee of West Bengal Legislative Assembly, walkout of BJP | पश्चिम बंगाल विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष नियुक्त हुए मुकुल रॉय, भाजपा का वॉकआउट

पश्चिम बंगाल विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष नियुक्त हुए मुकुल रॉय, भाजपा का वॉकआउट

कोलकाता, नौ जुलाई भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में लौटे वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय को शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने लोक लेखा समिति (पीएसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया।

इस फैसले के विरुद्ध विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट किया। कृष्णनगर उत्तर से आधिकारिक रूप से भाजपा के विधायक रॉय पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे। हालांकि उन्होंने भाजपा के कई बार कहने के बावजूद विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया था। रॉय को जून में पीएसी का सदस्य चुना गया था।

अधिकारी ने कहा कि नियमों के अनुसार सामान्यत: किसी विपक्षी विधायक को पीएसी का अध्यक्ष चुना जाता है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने नियम का दुरुपयोग करते हुए रॉय को अध्यक्ष बनवाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mukul Roy appointed chairman of Public Accounts Committee of West Bengal Legislative Assembly, walkout of BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे