मुखी और दुरैस्वामी ने पूर्वोत्तर पर विशेष बल देते हुए भारत-बांग्लादेश संबंधों पर चर्चा की

By भाषा | Updated: September 9, 2021 23:30 IST2021-09-09T23:30:48+5:302021-09-09T23:30:48+5:30

Mukhi and Duraiswamy discuss India-Bangladesh relations with special emphasis on Northeast | मुखी और दुरैस्वामी ने पूर्वोत्तर पर विशेष बल देते हुए भारत-बांग्लादेश संबंधों पर चर्चा की

मुखी और दुरैस्वामी ने पूर्वोत्तर पर विशेष बल देते हुए भारत-बांग्लादेश संबंधों पर चर्चा की

गुवाहाटी, नौ सितंबर असम के राज्यपाल जगदीश मुखी और बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरैस्वामी ने बांग्लादेश एवं पूर्वोत्तर के बीच व्यापार एवं सम्पर्क के मुद्दों पर बृहस्पतिवार को चर्चा की।

राजभवन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार ढाका में भारत के उच्चायुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद राज्य की पहली यात्रा पर आये दुरैस्वामी ने राज्यपाल को संचार, व्यापार, वाणिज्य, लोगों के बीच संपर्क आदि क्षेत्रों में भारत द्वारा जमीन पर उतारी जा रही परियोजनाओं के बारे में बताया।

दोनों के बीच रेलवे, सड़क सम्पर्क, जलमार्ग सम्पर्क, पूर्वोत्तर भारत तक पहुंच पर विशेष बल देते हुए चल रही परियोजाओं एवं बिजली के क्षेत्र से संबंधित परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई।

राज्यपाल ने असम सरकार द्वारा 2019 में आयोजित भारत-बांग्लादेश पक्षकार बैठक के दौरान बांगलादेशी राष्ट्रपति तथा भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त, एवं कुछ अधिकारियों के साथ अपने संवाद एवं इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित अन्य कार्यक्रम में ऐसे ही संवाद को याद किया।

मुखी ने दोनों देशों के बीच परस्पर विश्वास एवं सहयोग के आधार पर भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों की वर्तमान स्थिति पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि भारत दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनान में अहम भूमिका निभायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mukhi and Duraiswamy discuss India-Bangladesh relations with special emphasis on Northeast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे