एमएसआरडीसी समृद्धि महामार्ग के जालना-नांदेड़ खंड के विकास के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू करेगा

By भाषा | Updated: December 4, 2021 17:36 IST2021-12-04T17:36:38+5:302021-12-04T17:36:38+5:30

MSRDC to start land acquisition for development of Jalna-Nanded section of Samridhi Highway | एमएसआरडीसी समृद्धि महामार्ग के जालना-नांदेड़ खंड के विकास के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू करेगा

एमएसआरडीसी समृद्धि महामार्ग के जालना-नांदेड़ खंड के विकास के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू करेगा

औरंगाबाद, चार दिसंबर महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) ने शनिवार को नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग के प्रस्तावित जालना-नांदेड़ खंड विकास के लिए भूमि अधिग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एमएसआरडीसी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (एमडी) राधेश्याम मोपालवर ने नांदेड़ में राजस्व विभाग के अधिकारियों को एक कार्यशाला में संबोधित किया, जिसमें तीन जिलों के जिलाधीश और भूमि अधिग्रहण टीम ने हिस्सा लिया था। मोपालवर ने कहा, ‘‘ भूमि अधिग्रहण की बुनियादी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब निगम जल्द ही परभणी, जालना और नादेंड़ जिलों में संयुक्त माप सर्वेक्षण शुरू करेगा।"

उन्होंने कहा कि निगम की इच्छा भूमि अधिग्रहण संबंधित सभी प्रक्रियाओं को सात महीने के भीत (जून 2022) तक पूरा करने की है। .

एमएसआडीसी के संयुक्त एमडी चंद्रकांत पुलकुंदवार और नांदेड़ के जिलाधीश विपिन इटांकर तथा परभणी के जिलाधीश राजेश काटकर ने बैठक में हिस्सा लिया था। पुलकुंदवार ने कहा कि समृद्धि महामार्ग के जालना-नादेंड़ खंड के निर्माण से नांदेड़ और मुंबई के बीच यात्रा समय घटकर छह घंटे तक हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MSRDC to start land acquisition for development of Jalna-Nanded section of Samridhi Highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे