कल्याण क्षेत्र में करीब नौ लाख उपभोक्ताओं पर एमएसईडीसीएल का 391 करोड़ रुपये बकाया

By भाषा | Updated: August 27, 2021 11:44 IST2021-08-27T11:44:26+5:302021-08-27T11:44:26+5:30

MSEDCL owes Rs 391 crore to about nine lakh consumers in Kalyan area | कल्याण क्षेत्र में करीब नौ लाख उपभोक्ताओं पर एमएसईडीसीएल का 391 करोड़ रुपये बकाया

कल्याण क्षेत्र में करीब नौ लाख उपभोक्ताओं पर एमएसईडीसीएल का 391 करोड़ रुपये बकाया

महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) ने कहा कि कल्याण क्षेत्र में 8.79 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का 391 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। इसमें ठाणे और पालघर जिलों के कुछ क्षेत्र भी शामिल हैं। एमएसईडीसीएल के कल्याण क्षेत्र के प्रमुख इंजीनियर धनंजय ओंडेकर ने इन सभी बिजली उपभोक्ताओं से बकाया भुगतान करने की अपील की और कहा कि कम्पनी वित्तीय समस्याओं का सामना कर रही है। शुक्रवार को जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में एमएसईडीसीएल के कल्याण क्षेत्र के अधिकारी ने कहा कि यह बकाया ‘लो टेंशन’ (एलटी) बिजली उपभोक्ताओं के हैं, जिनमें कृषि उद्देश्यों के लिए बिजली लेने वाले शामिल नहीं है। बकाया राशि का भुगतान ना होने के कारण कम्पनी को वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। विज्ञप्ति के अनुसार, इनके अलावा कई ग्राम पंचायतों को अभी तक 1,713 स्ट्रीट लाइट के लिए बिजली की खपत के लिए 127.07 करोड़ रुपये और 990 जलापूर्ति योजनाओं के लिए 2.83 करोड़ रुपये का भुगतान करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MSEDCL owes Rs 391 crore to about nine lakh consumers in Kalyan area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे