एमपीलैड्स कोष फिर शुरू करें, सेंट्रल विस्टा परियोजना को निलंबित कर धन वापस लिया जाए : भाकपा

By भाषा | Updated: May 13, 2021 19:20 IST2021-05-13T19:20:22+5:302021-05-13T19:20:22+5:30

MPLADS Fund to be restarted, Central Vista project suspended and funds withdrawn: CPI | एमपीलैड्स कोष फिर शुरू करें, सेंट्रल विस्टा परियोजना को निलंबित कर धन वापस लिया जाए : भाकपा

एमपीलैड्स कोष फिर शुरू करें, सेंट्रल विस्टा परियोजना को निलंबित कर धन वापस लिया जाए : भाकपा

नयी दिल्ली, 13 मई भाकपा के सांसद बिनय विस्वम ने बृहस्पतिवार को सरकार से एमपीलैड्स कोष को फिर से शुरू करने का आग्रह किया, ताकि निर्वाचित जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में कोविड से जुड़ी सुविधाओं के लिए उस धन का उपयोग कर सकें। इस कोष को पिछले वर्ष रोक दिया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में विस्वम ने कहा कि सांसद निधि योजना (एमपीलैड्स) कोष को पिछले वर्ष रोक दिया गया था ताकि धन का इस्तेमाल महामारी से लड़ने में किया जा सके, लेकिन सरकार की खामियां उजागर होने के बाद कोष को फिर से शुरू किया जाना चाहिए।

भाकपा के सांसद ने कहा कि एमपीलैड्स कोष से सरकार जो धन बचा रही है उसकी ‘‘सेंट्रल विस्टा जैसी परियोजनाएं रोक कर भरपाई की जा सकती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से अप्रैल 2021 से महामारी के विनाशकारी प्रभाव ने सरकार की खामियों को उजागर कर दिया है और नागरिकों को ऑक्सीजन तथा जीवनरक्षक दवाओं जैसी आवश्यक चिकित्सीय सामग्रियों के अभाव में अपनी जान गंवानी पड़ रही है।’’

विस्वम ने कहा कि ऐसे समय में लोग सहायता के लिए अपने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से आस लगाए हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MPLADS Fund to be restarted, Central Vista project suspended and funds withdrawn: CPI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे