UGC MPhil Degree: एमफिल मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं, यूजीसी ने विद्यार्थियों को आगाह किया, जानें क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 27, 2023 03:52 PM2023-12-27T15:52:17+5:302023-12-27T17:57:49+5:30

UGC MPhil programme: विद्यार्थियों को आगाह किया जाता है कि विश्वविद्यालयों द्वारा पेशकश किए जा रहे किसी भी एमफिल पाठ्यक्रम में प्रवेश न लें।

MPhil not recognised degree, take immediate steps to stop admissions for 2023-24 session UGC to universities Secretary Manish Joshi | UGC MPhil Degree: एमफिल मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं, यूजीसी ने विद्यार्थियों को आगाह किया, जानें क्या कहा

file photo

Highlightsमनीष जोशी ने कहा कि एमफिल मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है।विश्वविद्यालय तत्काल 2023-24 सत्र के लिए प्रवेश रोकने के लिए कदम उठाएं।

UGC MPhil Programme: यूजीसी सचिव मनीष जोशी ने कहा कि एमफिल मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है, विश्वविद्यालय तत्काल 2023-24 सत्र के लिए प्रवेश रोकने के लिए कदम उठाएं। विद्यार्थियों को आगाह किया जाता है कि विश्वविद्यालयों द्वारा पेशकश किए जा रहे किसी भी एमफिल पाठ्यक्रम में प्रवेश न लें।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बुधवार को यह कहते हुए विश्वविद्यालयों को एमफिल पाठ्यक्रम की पेशकश को लेकर आगाह किया कि यह मान्यताप्राप्त डिग्री नहीं है। उसने विद्यार्थियों को भी ऐसे पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर आगाह किया।

आयोग के सचिव मनीष जोशी ने कहा, ‘‘यूजीसी के संज्ञान में आया है कि कुछ विश्वविद्यालय एमफिल (मास्टर ऑफ फिलॉस्फ़ी) कार्यक्रम के लिए नये आवेदन आमंत्रित कर रहे हैं। इस संबंध में सभी के ध्यान में लाया जा रहा है कि एमफिल डिग्री मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यूजीसी (पीएचडी डिग्री के लिए न्यूनतम अर्हता एवं प्रक्रिया) नियमावली, 2022 का नियम 14 स्पष्ट रूप से कहता है कि उच्च शिक्षण संस्थान एमफिल कार्यक्रम में प्रवेश की कोई पेशकश नहीं करेंगे।’’ आयोग ने विश्वविद्यालयों को अकादमिक वर्ष 2023-24 के लिए किसी भी एमफिल कार्यक्रम में प्रवेश तत्काल रोक देने को कहा है।

जोशी ने कहा, ‘‘विद्यार्थियों को किसी एमफिल कार्यक्रम में प्रवेश नहीं लेने की सलाह दी जाती है।’’ यूजीसी ने नवंबर 2022 में एमफिल कार्यक्रम को रोक दिया था। जोशी ने कहा, ‘‘पीएचडी के नियमों की अधिसूचना से पहले शुरू हुए एमफिल पाठ्यक्रम प्रभावित नहीं होंगे। वर्तमान छात्रों को एमफिल की डिग्री प्राप्त करने के लिए पाठ्यक्रम पूरा करने दिया जाएगा।’’

Web Title: MPhil not recognised degree, take immediate steps to stop admissions for 2023-24 session UGC to universities Secretary Manish Joshi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे