मप्र : सागर जिले के अस्पताल में महिला की मौत, लापरवाही बरतने के लिए स्टाफ के खिलाफ हुई कार्रवाई

By भाषा | Updated: November 6, 2021 23:54 IST2021-11-06T23:54:34+5:302021-11-06T23:54:34+5:30

MP: Woman dies in Sagar district hospital, action taken against staff for negligence | मप्र : सागर जिले के अस्पताल में महिला की मौत, लापरवाही बरतने के लिए स्टाफ के खिलाफ हुई कार्रवाई

मप्र : सागर जिले के अस्पताल में महिला की मौत, लापरवाही बरतने के लिए स्टाफ के खिलाफ हुई कार्रवाई

सागर (मप्र), छह नवंबर मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक सरकारी अस्पताल के प्रसूति वार्ड में स्टाफ की लापरवाही के कारण कथित तौर पर 26 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद एक नर्स को निलंबित कर दिया गया है और एक चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह कार्रवाई मीडिया की उस रिपोर्ट के बाद की गई है, जिसमें कहा गया था कि इस महिला की मौत से पहले स्टाफ के कुछ सदस्य वार्ड के बाहर गलियारे में पटाखे जला रहे थे और उसकी देखभाल करने में उन्होंने लापरवाही बरती।

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बृहस्पतिवार रात इस महिला की मौत हुई थी। इसके बाद पटाखे जलाकर दिवाली मना रहे इन कर्मचारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रवक्ता डॉ उमेश पटेल ने शनिवार को कहा कि मीडिया रिपोर्ट और वीडियो के आधार पर एक नर्स को निलंबित कर दिया गया है, एक चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस दिया गया है और पांच इंटर्न को चेतावनी पत्र जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इन पांच इंटर्न को स्त्री रोग विभाग के प्रसूति कक्ष और ऑपरेशन रूम की ड्यूटी से भी हटा दिया गया है।

चेतावनी पत्र में उस खबर का हवाला दिया गया है जिसमें दावा किया गया था कि स्टाफ की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘वीडियो फुटेज देखने और कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त करने के बाद, यह घटना (जैसा कि स्थानीय मीडिया में बताया गया है) सही पाई गई।’’

पुलिस अधीक्षक (नगर) रवींद्र मिश्रा ने कहा कि महिला के पति ने शिकायत दर्ज कराई है कि डिलीवरी के बाद कुछ इंजेक्शन दिए जाने के बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई।

शिकायत के अनुसार महिला ने बच्चे को जन्म दिया था।

उन्होंने कहा कि उसका विसरा फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि इस जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Woman dies in Sagar district hospital, action taken against staff for negligence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे