मप्र: टीकाकरण दल पर ग्रामीणों ने किया हमला

By भाषा | Published: May 24, 2021 06:04 PM2021-05-24T18:04:14+5:302021-05-24T18:04:14+5:30

MP: Villagers attacked vaccination team | मप्र: टीकाकरण दल पर ग्रामीणों ने किया हमला

मप्र: टीकाकरण दल पर ग्रामीणों ने किया हमला

उज्जैन, 24 मई मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोविड-19 के टीकाकरण के लिये एक गांव में पहुंचे स्वाथ्यकर्मियों के दल पर कुछ ग्रामीणों ने सोमवार को कथित तौर पर हमला कर दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश भूरिया ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें उज्जैन जिले की उन्हेल तहसील के मालीखेड़ी गांव में कुछ लोग हंगामा करने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों के दल के सदस्यों को वहां से भगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

भूरिया ने कहा कि टीकाकरण दल ने इससे पहले भी गांव का दौरा किया था जबकि गांव के लोग कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिये तैयार नहीं थे।

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह टीकाकरण दल फिर गांव पहुंचा और लोगों को टीका लगवाने के लिये समझाने की कोशिश की जिसपर कुछ ग्रामीणों ने दल में शामिल पंचायत की महिला पदाधिकारी के पति पर कथित तौर पर हमला कर दिया।

एएसपी ने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Villagers attacked vaccination team

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे