मप्र: पुलिसकर्मियों द्वारा थाने में व्यक्ति को लाठी से पीटने का वीडियो वायरल, मामले में जांच के आदेश

By भाषा | Updated: April 3, 2021 18:46 IST2021-04-03T18:46:21+5:302021-04-03T18:46:21+5:30

MP: Video of policemen beating a person with sticks in the police station goes viral, order for investigation in the case | मप्र: पुलिसकर्मियों द्वारा थाने में व्यक्ति को लाठी से पीटने का वीडियो वायरल, मामले में जांच के आदेश

मप्र: पुलिसकर्मियों द्वारा थाने में व्यक्ति को लाठी से पीटने का वीडियो वायरल, मामले में जांच के आदेश

सागर (मप्र), तीन अप्रैल मध्य प्रदेश में सागर जिले के एक पुलिस थाने में दो पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर एक व्यक्ति को लाठी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

यह वीडियो जिले के बीना कस्बे के बजरिया पुलिस थाने का और मामला सोमवार का बताया जा रहा है।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) प्रिया सिंह ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है तथा इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत की जाएगी।

इससे पहले सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि दो पक्षों के लोग एक विवाद की शिकायत दर्ज कराने थाने आए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोपियों को उस वक्त हिरासत में ले लिया था।

सिंह ने कहा कि एक पक्ष अपने एक आरोपी व्यक्ति को रिहा करने के लिये पुलिस पर दबाव बनाने लगा और इसके चलते पुलिस से दुर्व्यवहार किया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस से दुर्व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एसपी ने बताया कि क्षेत्र के एसडीओपी को वायरल हुए वीडियो से संबंधित पूरे मामले की जांच करने के लिये कहा गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Video of policemen beating a person with sticks in the police station goes viral, order for investigation in the case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे