MP Taza News: ज्योतिरादित्य सिंधिया को BJP से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी बधाई, जानें क्या कहा

By अनुराग आनंद | Published: March 11, 2020 06:02 PM2020-03-11T18:02:00+5:302020-03-11T18:02:00+5:30

ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया के भाजपा में जाने के कुछ ही देर बाद उन्हें मध्यप्रदेश से राज्यसभा सदस्य के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है।

MP Taza News: Shivraj Singh Chauhan tweeted congratulations on Jyotiraditya Scindia being made BJP's Rajya Sabha candidate | MP Taza News: ज्योतिरादित्य सिंधिया को BJP से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी बधाई, जानें क्या कहा

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

Highlightsशिवराज सिंह चौहान ने कहा किआशा है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र को ध्यान में रखते हुए ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया जनता के लिए काम करेंगे। ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया व हर्ष सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाए जाने के कुछ ही देर बाद शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है।

भोपाल:मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने 18 साल बाद पार्टी छोड़ने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर लिया है। सिंधिया के भाजपा में जाने के कुछ ही देर बाद उन्हें मध्यप्रदेश से राज्यसभा सदस्य के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा पार्टी ने हर्ष सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवार बनाए जाने के कुछ ही देर बाद शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया व श्री हर्ष सिंह चौहान जी को उम्मीदवार चुने जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आशा है कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र को ध्यान में रखते हुए वह जनता के लिए काम करेंगे। 

Former MP CM & BJP leader Shivraj Singh Chouhan: I congratulate Jyotiraditya Scindia and Harsh Singh Chauhan on being named Rajya Sabha candidates from Madhya Pradesh pic.twitter.com/1DQ0EfAFtk

— ANI (@ANI) March 11, 2020

इसके अलावा, ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि सिंधिया को सोनिया गांधी से मिलने का समय नहीं दिए जाने की बात गलत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पार्टी के एक मात्र ऐसे नेता थे, जो कभी भी मेरे घर आ सकते थे। बता दें कि सिंधिया के भाजपा में जाने की खबर के बीच कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इस बीच कांग्रेस की ओर से लगातार उनपर बयान दिए जा रहे हैं। 

मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल की ओर से बुधवार दोपहर को एक कविता ट्वीट की गई। इस कविता में 'घर छोड़कर जाने वाले' साथियों के लिए संदेश दिया गया है। ट्वीट में लिखा है, 'घर छोड़कर मत जाओ, कहीं घर न मिलेगा'।

इसके साथ ही ट्वीट में लिखा है कि- 

सम्मान-सौहार्द का,
ये मंज़र न मिलेगा,
घर छोड़ कर मत जाओ,
कहीं घर न मिलेगा।

याद बहुत आयेंगे,
रिश्तों के ये लम्बे बरस,
साया जब वहाँ कोई,
सर पर न मिलेगा।

नफ़रत के झुंड में,
आग तो मिलेगी बहुत,
पर यहाँ जैसा कहीं,
प्यार का दर न मिलेगा।

घर छोड़कर मत जाओ,
कहीं घर न मिलेगा।

बता दें इससे पहले भी ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस घटना पर प्रतिक्रिया दी थी। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पार्टी की ओर से उन्हें 18 सालों में क्या-क्या पद दिया गया लिखा है। ट्वीट में लिखा गया है कि कांग्रेस की ओर ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया को इतना सबकुछ दिया गया है लेकिन फिर भी वह मोदी-शाह की शरण में? गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से नाराज चल रहे ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 10 मार्च को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज औपचारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए।  

Web Title: MP Taza News: Shivraj Singh Chauhan tweeted congratulations on Jyotiraditya Scindia being made BJP's Rajya Sabha candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे