ठळक मुद्देपंचायतों के परिसीमन की कार्रवाई पिछले सितंबर में ही पूरी कर ली गई थीक्षेत्र की कुल 98 में से 96 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच और पंच पदो के लिए आरक्षण होगा
त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। क्षेत्र की कुल 98 में से 96 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच और पंच पदो के लिए सोमवार को जनपद पंचायत कार्यालय में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होगी। बदनवार जनपद पंचायत क्षेत्र में कुल 89 ग्राम पंचायतें थी।
जनगणना आकड़ों के मुताबिक पंचायतों के परिसीमन की कार्रवाई पिछले सितंबर में ही पूरी कर ली गई थी। तब परिसिमन में आबादी के अनुसार 9 नई पंचायते इस साल से सामने आएंगी। इनमें बेंगदा, गुलरीपाडा, हरकाझर, नागझिरी, पाना, खरडिया, पिपलीया, अमोदिया और बडवई आदि शामिल है।
हालांकि अभी तक इसमें ग्राम भेरूपाडा और ग्राम शंभूपाडा शामिल नहीं हुए हैं। इनका कार्यकाल पूरा होने के बाद ये 98 ग्राम पंचायते हो जाएगी।