मप्र: अवैध शराब के कारोबार में लिप्त छह लोगों पर लगाई गई रासुका

By भाषा | Updated: January 23, 2021 22:28 IST2021-01-23T22:28:32+5:302021-01-23T22:28:32+5:30

MP: Rasuka imposed on six people involved in illicit liquor business | मप्र: अवैध शराब के कारोबार में लिप्त छह लोगों पर लगाई गई रासुका

मप्र: अवैध शराब के कारोबार में लिप्त छह लोगों पर लगाई गई रासुका

भोपाल, 23 जनवरी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त छह आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की है।

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि भोपाल जिला दंडाधिकारी अविनाश लवानिया ने सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे की अनुशंसा पर छह लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की है।

उन्होंने कहा कि इन गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश धाकड़ (26), रमेश कुशवाहा (42), विनोद कुशवाहा (24), गौरीशंकर कैथोरिया (37), धीरज शर्मा (27) एवं किशन शाक्य (24) शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि हाल ही में प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत होने की घटना के बाद भोपाल जिले में अभियान चला गया और आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 127 मामले दर्ज किए गये हैं।

उन्होंने कहा कि आबकारी तथा पुलिस विभाग द्वारा की गई इस संयुक्त कार्रवाई में 1308 लीटर शराब तथा 52,000 किलोग्राम महुआ लाहन एवं दो वाहन जब्त किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Rasuka imposed on six people involved in illicit liquor business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे