लाइव न्यूज़ :

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे 2018: मतगणना बस कुछ देर में शुरू, इतने बजे आएगा पहला रुझान

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: December 11, 2018 07:54 IST

Vidhan Sabha Results counting: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे आएंगे कुल 230 सीटों के लिए। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम कुल 90 सीटों के लिए आएंगे। राजस्‍थान विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2018 के लिए कुल 199 सीटों पर मतगणना होगी। जबकि तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम कुल 119 सीटों पर मतगणना शुरू हो जाएगी। मिजोरम विधानसभा चुनाव कुल 40 सीटों पर मतणगना होगी।

Open in App

भारत के पांच बेहद प्रमुख राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए मंगलवार (11 दिसंबर) की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे आएंगे कुल 230 सीटों के लिए। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम कुल 90 सीटों के लिए आएंगे।

वहीं, राजस्‍थान विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2018 के लिए कुल 199 सीटों पर मतगणना होगी। जबकि तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम कुल 119 सीटों पर मतगणना शुरू हो जाएगी। मिजोरम विधानसभा चुनाव कुल 40 सीटों पर मतणगना होगी।

Madhya Pradesh assembly elections updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम मंगलवार (11 दिसंबर) को आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटों के लिए मतगणना की जा रही है। बीते 28 नवंबर को प्रदेश में मतदान में कुल 75 फीसदी मतदान हुए थे। आज 2932 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होगा। यहां टक्कर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है।

Mizoram assembly elections updates: मिजोरम विधानसभा चुनाव नतीजे 2018 मंगलवार (11 दिसंबर) को आ रहे हैं। मिजोरम में कुल 40 सीटों के लिए मतगणना की जा रही है। बीते 28 नवंबर को मिजोरम में मतदान में करीब 72 फीसदी मतदान हुए थे। मिजोरम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) की सीधी टक्कर मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) से है। भारतीय जनता पार्टी ने यहां अलग से चुनाव लड़ा था। आज भी अपनी सभी सभाओं में अमित शाह यह दावा कर रहे हैं कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी नॉर्थ-ईस्ट की सभी सीटों जीत दर्ज करेगी। ऐसे में मिजोरम के चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि लोकसभा चुनावों में कुछ ही महीने शेष हैं।

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav results 2018:  छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार (11 दिसंबर) को मतगणना की जा रही है। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच है। जनता कांग्रेस-बीएसपी गठबंधन को तीसरे मोर्चे के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। यहां दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को मतदान हुए थे। अब सबकी निगाहें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ई‍वीएम) पर टिकी हैं। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और दोपहर तक तस्वीर साफ होने लगेगी।

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav results 2018: भारतीय राजनीति में 12 दिसंबर एक बड़ा होने वाला है। आज राजस्थान समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे आ रहे हैं। 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान हुए थे। अब सबकी निगाहें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ई‍वीएम) पर टिकी हैं। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और दोपहर तक तस्वीर साफ होने लगेगी। बीजेपी शासित तीन राज्यों सहित कुल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल के अनुमानों ने सियासी दलों की धड़कने बढ़ा दी है। शुक्रवार शाम जारी एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भगवा पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान है, जबकि राजस्थान में विपक्षी पार्टी (कांग्रेस) बहुमत हासिल कर सकती है।

Telangana Vidhan Sabha Chunav results 2018: तेलंगाना विधानसभा चुनाव की 119 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान हुए थे। मंगलवार (11 दिसंबर) को मतगणना की जा रही है। शुक्रवार को आए सभी एग्जिट पोल में के चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस को बहुमत का दावा किया गया है। राज्य में कांग्रेस और भाजपा दोनों के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन पाने के लिए बहुत कुछ है। अगर केसीआर की पार्टी बहुमत के आंकड़े से दूर रह जाती है तो भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां अपने-अपने सियासी समीकरण साधने में पीछे नहीं हटेंगी। हालांकि असली नतीजे क्या होंगे इसका संकेत आज दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगा। अब सबकी निगाहें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ई‍वीएम) पर टिकी हैं।

टॅग्स :विधानसभा चुनावमध्य प्रदेश चुनावछत्तीसगढ़ चुनावराजस्‍थान चुनावमिज़ोरम चुनावतेलंगाना चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDampa bypoll results: 562 मतों से जीत, मिजो नेशनल फ्रंट के आर लालथंगलियाना ने मारी बाजी, सत्तारूढ़ जोरम पीपुल्स मूवमेंट को झटका

भारतडम्पा विधानसभा उपचुनावः वनलालसैलोवा, लालथंगलियाना, रोटलुआंगालियाना और लालहमंगइहा में टक्कर, देखिए आंकड़े

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतBypolls Assembly seats 2025: बिहार चुनाव के साथ 7 राज्य में 8 सीट पर उपचुनाव, जानिए मतदान और मतगणना कब?

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

भारत अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा