देश के पांच प्रमुख राज्यों के विधानसभा चुनाव 2018 के एग्जिट पोल के नतीजे शुक्रवार को जारी हो जाएंगे। तमाम टीवी चैनलों का दावा है कि शाम साढ़े पांच बजे से ही एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जाने लगेंगे।
यह चुनाव बेहद अहम इसलिए हैं कि लोकसभा चुनाव 2019 के ठीक पहले ये चुनाव हो रहे हैं। इससे भी ज्यादा जरूरी बात यह है कि पांच में तीन प्रमुख राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है।
इस बार चुनाव आयोग ने एक बड़ा निर्णय करते हुए यह फैसला किया था जब तक सभी राज्यों के मतदान पूरे नहीं हो जाते तब तक कोई सर्वे जारी नहीं किए जाएंगे। अन्यथा पहले राज्यों के मतदान खत्म होते ही सर्वे जारी कर दिए जाते थे।
ऐसे में सबसे पहले मतदान 12 नवंबर को छत्तीसगढ़ में एक चरण का हुआ था। दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे। इसके बाद 28 नंवबर को मध्यप्रदेश और मिजोरम में मतदान पूरे करा लिए थे।
पुराने नियम होते तो अब तक इन राज्यों के एग्जिट पोल पहले ही आ चुके होते। लेकिन चुनाव आयोग का मनाना है कि एग्जिट पोल से नतीजे प्रभावित होते हैं। अगर कुछ राज्यों में किसी खास पार्टी को बहुमत का आंकड़ा देख दूसरे राज्यों के मतदाता भी प्रभावित होते हैं।
ऐसे में आज सभी पांच राज्यों के एग्जिट पोल आ रहे हैं। इनमें इंडिया टुडे, एबीपी-सी वोटर, लोकनीति-सीएसडीएस, टाइम्स नाउ-वीएमआर, टुडेज चाणक्य समेत कई प्रमुख एजेंसियां अपना सर्वे जारी कर देंगी।