लाइव न्यूज़ :

Election Results: विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए झटका, जानें पांच राज्यों की सटीक स्थिति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 11, 2018 16:56 IST

विधानसभा चुनाव नतीजे (Vidhan Sabha Chunav Results) LIVE News Updates: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के चुनावी नतीजों का पूरा हाल। पढ़ें पल-पल की अपडेट्स...

Open in App

पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के बाद अब सबकी निगाहें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ई‍वीएम) पर टिकी हैं। मंगलवार (11 दिसंबर) को सभी राज्यों के चुनाव की मतगणना के बाद स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। विधानसभा चुनाव नतीजों की पल-पल की अपडेट और सीधा प्रसारण देखने के लिए पढ़ते रहिए Lokmatnews.in.

Assembly Election Results LIVE News Updates in Hindi:-

राजस्थान चुनाव की अपडेटः-

पार्टीजीतलीडकुल
बीजेपी-7070
कांग्रेस-103103
बहुजन समाज पार्टी-66
अन्य-1818
कुल0197197

मध्य प्रदेश चुनाव की अपडेटः-

पार्टीजीतलीडकुल
बीजेपी0106106
कांग्रेस +0114114
बहुजन समाज पार्टी033
अन्य077
कुल0230230

छत्तीसगढ़ चुनाव की अपडेटः-

पार्टीजीतलीडकुल
बीजेपी01313
कांग्रेस06262
बहुजन समाज पार्टी +033
अन्य066
कुल08484

मिजोरम चुनाव की अपडेटः-

पार्टीजीतलीडकुल
कांग्रेस055
मिजो नेशनल फ्रंट02121
बीजेपी011
अन्य055
कुल03232

तेलंगाना चुनाव की अपडेटः-

पार्टीजीतलीडकुल
तेलंगाना राष्ट्र समिति08787
कांग्रेस02020
तेलुगु देशम पार्टी000
एआईएमआईएम077
बीजेपी011
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी000
अन्य044
कुल0119119

- राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने गैर बीजेपी विधायकों को साथ आकर काम करने का फैसला किया है।

- तेलंगाना में कांग्रेस ने ईवीएम टैम्परिंग का आरोप लगाया है। लेकिन टीआरएस ने इसे आधारहीन करार दिया।

- सचिन पायलट ने भी सीएम पद के लिए गेंद राहुल गांदे के पाले में फेंक दी है।

- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री।

- मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट के कार्यालय में मिठाइयां बंटना शुरू।

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिकः

- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 13 सीट, बीजेपी 4 सीट और जनता कांग्रेस 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।

- राजस्थान में कांग्रेस 82, बीजेपी 62 और अन्य 21 सीटों पर आगे चल रहे हैं। 

दिल्ली कांग्रेस ऑफिस के बाहर का नजारा। पटाखे फूटने शुरू, कार्यकर्ताओं में उत्साह।

पहले चरण की मतगणनाः पहले चरण की मतगणना के बाद एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी आगे चल रही है। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी आगे। तेलंगाना में टीआरएस बढ़त बनाए हुए है। मिजोरम में चार सीटों पर एमएनएफ आगे है। ज्यादा डीटेल्स के लिए यहां क्लिक कीजिए- https://www.lokmatnews.in/elections/

- मध्यप्रदेश का पहला रुझान- 230 सीटेबीजेपी- 103कांग्रेस- 110अन्य- 8

- मध्य प्रदेश से अब तक प्राप्त रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है ।कांग्रेस अब तक 103 स्थानों पर आगे चल रही है वहीं,भारतीयता पार्टी के प्रत्याशी 93 स्थानों पर आगे चल रहे हैं।

- मिजो नेशलन फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवार आर लालजिरलिएना तावी विधानसभा सीट से कांग्रेस के रोसिआम्मघेता से 200 मतों से आगे।

- राजस्थान के बाली, पिंडवाड़ा-आबू, अनूपगढ़ और रेवदर सीटों पर भाजपा तथा पोकरण और जायल विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे।

- Chhattisgarh Elections Update: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव से पीछे चल रहे हैं। उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने पछाड़ दिया है।

MP Results Update: मध्य प्रदेश में बीजेपी 54 सीटों पर, कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है।

- राजस्थान चुनाव में पार्टीवार वोट शेयरः

-  विधानसभा चुनाव के लिए शुरू हुई मतगणना में पहले राउंड में इंदौर में 9 सीटों में से 3 सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बना ली है जबकि 6 सीटों के पहले राहुल अभी नहीं हो सके हैं ।भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा रिक्त की गई महू विधानसभा क्षेत्र में में कांग्रेस 661 वोट से आगे। देपालपुर में कांग्रेस 1000 वोट से आगे। इंदौर शहर के  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में 400 वोट से कांग्रेस आगे।

- इसके पूर्व डाक मत पत्रों की गिनती में विधानसभा 1 – सुदर्शन गुप्ता विधानसभा 2 – रमेश मेंदोला विधानसभा 3 – आकाश विजयवर्गीय विधानसभा 4 – मालिनी गौड़ विधानसभा 5 – महेंद्र हार्डिया राउ – जीतू पटवारी महू – अंतर सिंह दरबार देपालपुर – मनोज पटेल सांवेर – राजेश सोनकर आगे रहे।

- मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए अब तक हुई मतगणना में 27 स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी और 16 स्थानों पर कांग्रेस आगे चल रही है ।इसी तरह छत्तीसगढ़ में अब तक 20 स्थानों पर भाजपा और111 स्थानों पर कांग्रेस आगे चल रहीहै.फ़िलहालअभी  जो  रुझान प्राप्त हो रहे हैं पोस्टल बैलेट के रुझान है । EVM मशीनों के रुझान लगता है आधा घंटे बाद मिलना प्रारंभ हो जाएंगे।

- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में पहले चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में पटाखे जुटाने शुरू कर दिए हैं।

- मध्यप्रदेश चुनाव 2018 परिणाम Live: पहला रुझान आया, बीजेपी 5 सीटों पर और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे।

- राजस्थान चुनाव 2018 परिणाम Live: टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही एक-एक सीट पर आगे चल रहे हैं।

- पांच राज्यों के चुनावी नतीजों से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है। सुबह राहुल गांधी के आवास के बाहर कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन किया। देखिए तस्वीर-

- पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। पहले बैलेट पेपर की गिनती की जाएगी और उसके बाद सुबह 9 बजे से ईवीएम खुलना शुरू होंगी।

- राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए ठीक आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।

विधानसभा चुनाव के कुछ आंकड़ेः-

इन चुनावों में कुल 1 लाख 74 हजार 724 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया। सबसे ज्यादा 65 हजार 367 मशीनें मध्य प्रदेश में इस्तेमाल की गईं। कुल 8 हजार 500 उम्मीदवारों ने इन चुनावों में किस्मत आजमाई है जिसमें सबसे ज्यादा 2907 उम्मीदवार मध्य प्रदेश में हैं। इस चुनाव में कुल मिलाकर 4,74,37,761 मतदाता थे. इनमें 2,47,22,365 पुरुष व 2,27,15,396 महिला मतदाता थे। पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 20,20,156 थी। इनमें से कुल 74.2% लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया है।

क्या कहते हैं एग्जिट पोलः-

बीजेपी शासित तीन राज्यों सहित कुल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल के अनुमानों ने सियासी दलों की धड़कने बढ़ा दी है। शुक्रवार शाम जारी एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भगवा पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान है, जबकि राजस्थान में विपक्षी पार्टी (कांग्रेस) बहुमत हासिल कर सकती है। एग्जिट पोल में यह भी अनुमान लगाया गया है कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सत्ता में कायम रहेगी। हालांकि, मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा बनने की संभावना है जहां कांग्रेस सत्ता में है।

टॅग्स :विधानसभा चुनावमध्य प्रदेश चुनावराजस्‍थान चुनावतेलंगाना चुनावछत्तीसगढ़ चुनावमिज़ोरम चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDampa bypoll results: 562 मतों से जीत, मिजो नेशनल फ्रंट के आर लालथंगलियाना ने मारी बाजी, सत्तारूढ़ जोरम पीपुल्स मूवमेंट को झटका

भारतडम्पा विधानसभा उपचुनावः वनलालसैलोवा, लालथंगलियाना, रोटलुआंगालियाना और लालहमंगइहा में टक्कर, देखिए आंकड़े

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतBypolls Assembly seats 2025: बिहार चुनाव के साथ 7 राज्य में 8 सीट पर उपचुनाव, जानिए मतदान और मतगणना कब?

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत