मप्र : घूस लेते पकड़े गए अधिकारी के घर छापा, 33.51 लाख रुपये की नकदी मिली
By भाषा | Updated: November 9, 2021 18:51 IST2021-11-09T18:51:14+5:302021-11-09T18:51:14+5:30

मप्र : घूस लेते पकड़े गए अधिकारी के घर छापा, 33.51 लाख रुपये की नकदी मिली
इंदौर (मप्र), नौ नवंबर इंदौर में घूस लेते पकड़े गए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कार्यपालन इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान लोकायुक्त पुलिस को 33.51 लाख रुपये की नकदी मिलने के साथ ही आय से अधिक संपत्ति के सुराग मिले हैं।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एनएचएम अधिकारी को इंदौर में सोमवार को एक ठेकेदार से कथित घूस के रूप में 50,000 रुपये की नकदी और 11.50 लाख रुपये का चेक लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था।
लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि एनएचएम के कार्यपालन इंजीनियर राकेश कुमार सिंघल (55) के भोपाल स्थित घर पर मारे गए छापे में 33.51 लाख रुपये की नकदी मिली है।
बघेल ने बताया कि छापे में पता चला कि सिंघल का परिवार भोपाल में चार मंजिला एक मकान और एक फ्लैट का मालिक है। उन्होंने कहा कि आय से अधिक संपत्ति बनाने के सुरागों के आधार पर एनएचएम अधिकारी की कुछ अन्य चल-अचल संपत्तियों और निवेश की जांच जारी है।
उन्होंने कहा, ‘‘सिंघल ने इंदौर में सोमवार को एक ठेकेदार से बतौर घूस 50,000 रुपये की नकदी ली थी। इसके साथ ही, उन्होंने ठेकेदार से 11.50 लाख रुपये का सेल्फ चेक (खाताधारक ठेकेदार द्वारा स्वयं के लिए जारी किया गया चेक) इस गारंटी के तौर पर लिया था कि बाकी रिश्वत के रूप में 11.50 लाख रुपये की नकदी मिलते ही उसे यह चेक लौटा दिया जाएगा।’’
बघेल ने कहा, ‘‘ठेकेदार ने 1.74 करोड़ रुपये की लागत से इंदौर और उज्जैन संभागों में नलकूप संबंधी काम किया था। हालांकि, इसके एवज में उसे महज 1.05 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।’’
अधिकारी ने आरोपों का संदर्भ देकर बताया कि इस भुगतान के ‘‘कमीशन’’ के तौर पर सिंघल ने ठेकेदार से कुल 17 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और वह इसकी शुरुआती किस्त के रूप में ठेकेदार से पांच लाख रुपये पहले ही प्राप्त कर चुका था।
बघेल ने बताया कि एनएचएम अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।