मप्र : गुना जिले में वर्ष 2021 में गायब हुए 122 बच्चों में से पुलिस ने बरामद किए 104 बच्चे

By भाषा | Updated: November 12, 2021 20:37 IST2021-11-12T20:37:40+5:302021-11-12T20:37:40+5:30

MP: Police recovered 104 children out of 122 children who went missing in the year 2021 in Guna district | मप्र : गुना जिले में वर्ष 2021 में गायब हुए 122 बच्चों में से पुलिस ने बरामद किए 104 बच्चे

मप्र : गुना जिले में वर्ष 2021 में गायब हुए 122 बच्चों में से पुलिस ने बरामद किए 104 बच्चे

गुना, 12 नवंबर मध्य प्रदेश के गुना जिले में वर्ष 2021 में गायब हुए 122 बच्चों में से पुलिस ने 104 बच्चे बरामद कर लिए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि वर्ष 2021 में कुल 122 नाबालिग बालक-बालिकाओं के गायब होने के मामले गुना जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हुए थे, जिनमें 109 लड़कियां एवं 13 लड़के शामिल थे।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2021 के दर्ज सभी प्रकरणों में अपहृत हुए बालक-बालिकाओं की शीघ्र बरादमगी के लिए पुलिस द्वारा सघनता से उनकी तलाश की गई। इनकी तलाश में पुलिस ने तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए दूर-दराज से 92 लड़कियों एवं 12 लड़कों सहित कुल 104 बच्चों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।’’

मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2021 में अपहृत हुए नाबालिगों में से केवल 18 बच्चों की बरामदगी होना शेष है, जिनकी गुना पुलिस द्वारा गहन तलाश की जा रही है और उन्हें भी शीघ्र ही बरामद कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 से पूर्व के शेष रहे 94 अपहृत नाबालिगों में से 63 नाबालिगों को भी गुना पुलिस द्वारा इस वर्ष बरामद किया गया है। इस प्रकार इस वर्ष अभी तक कुल 167 नाबालिग बालक-बालिकाओं को गुना पुलिस द्वारा दूर-दूर से खोजकर उनके परिजनों तक पहुंचाया गया है।

मिश्रा ने कहा कि गुना जिला पुलिस ने गायब बच्चों को बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता पाई है।

उन्होंने कहा कि अपने गायब अथवा अपहृत बच्चों को वापस अपने बीच पाकर बच्चों के परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौटी है और अपने बच्चों को वापस पाकर उनके परिजनों का गुना पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Police recovered 104 children out of 122 children who went missing in the year 2021 in Guna district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे