कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी मामले की जांच करेगी SIT, मध्य प्रदेश पुलिस ने मंत्री के खिलाफ दिए जांच के आदेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 20, 2025 10:18 IST2025-05-20T10:16:08+5:302025-05-20T10:18:08+5:30

MP Police: सर्वोच्च न्यायालय ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को एक आईजी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी गठित करने को कहा था।

MP police formed SIT to investigate minister Vijay Shah remarks against Colonel Sofiya Qureshi | कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी मामले की जांच करेगी SIT, मध्य प्रदेश पुलिस ने मंत्री के खिलाफ दिए जांच के आदेश

कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी मामले की जांच करेगी SIT, मध्य प्रदेश पुलिस ने मंत्री के खिलाफ दिए जांच के आदेश

MP Police: मध्य प्रदेश पुलिस ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ राज्य के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी की जांच के लिए सोमवार देर रात तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया। विशेष जांच दल (एसआईटी) में पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, उप महानिरीक्षक कल्याण चक्रवर्ती और पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह शामिल हैं।

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कर्नल कुरैशी पर की गई ‘‘अभद्र’’ टिप्पणी के लिए विजय शाह को फटकार लगाई और उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी से जुड़े मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन करने का निर्देश दिया।

शीर्ष अदालत ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को मंगलवार सुबह 10 बजे तक आईजी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी गठित करने को कहा, जिसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल हो, जो मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज प्राथमिकी से जुड़े मामले की जांच करेगी।

मंत्री ने अपनी टिप्पणी के लिए प्राथमिकी दर्ज करने के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि वह एक सार्वजनिक व्यक्ति और अनुभवी राजनेता हैं और इसलिए उनके शब्दों में कुछ वजन होना चाहिए।

Web Title: MP police formed SIT to investigate minister Vijay Shah remarks against Colonel Sofiya Qureshi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh Police