एमपी में सुखोई 30 और मिराज 2000 विमान हादसे में एक पायलट की मौत, दोनों एयरक्राफ्ट के बीच हवा में हुई थी जबरदस्त टक्कर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 28, 2023 02:46 PM2023-01-28T14:46:13+5:302023-01-28T14:57:21+5:30

भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा,  दोनों विमान नियमित परिचालन उड़ान प्रशिक्षण अभियान पर थे। वायुसेना ने कहा, ‘‘इन विमानों के तीन पायलट में से एक पायलट को घातक चोटें आईं।

mp One pilot died in Air Force's Sukhoi 30 and Mirage 2000 plane crash tremendous collision in both aircraft | एमपी में सुखोई 30 और मिराज 2000 विमान हादसे में एक पायलट की मौत, दोनों एयरक्राफ्ट के बीच हवा में हुई थी जबरदस्त टक्कर

एमपी में सुखोई 30 और मिराज 2000 विमान हादसे में एक पायलट की मौत, दोनों एयरक्राफ्ट के बीच हवा में हुई थी जबरदस्त टक्कर

Highlightsसुखोई-30 एमकेआई विमान के दो पायलट विमान से सुरक्षित हैं। मिराज-2000 के पायलट की मौत हो गई।दोनों विमान नियमित परिचालन उड़ान प्रशिक्षण अभियान पर थे।

 नयी दिल्लीः मध्य प्रदेश के मुरैना में दो लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक पायलट की मौत हो गई है। भारतीय वायुसेना एक सुखोई और एक मिराज-2000 शनिवार को एक नियमित प्रशिक्षण अभियान के दौरान मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दुर्घटना के शिकार हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि सुखोई-30 एमकेआई विमान के दो पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन मिराज-2000 के पायलट की मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा,  दोनों विमान नियमित परिचालन उड़ान प्रशिक्षण अभियान पर थे। वायुसेना ने कहा, ‘‘इन विमानों के तीन पायलट में से एक पायलट को घातक चोटें आईं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दे दिया गया है।’’

कैसे हुआ हादसा?

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, सुखोई और मिराज 2000 के बीच हवा में संभावित टक्कर तब हुई जब वे बहुत तेज गति से नकली लड़ाकू मिशन उड़ा रहे थे। अधिक जानकारी कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में सामने आएगी। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने वायुसेना के दो विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को दी। सूत्रों ने कहा कि राजनाथ घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: mp One pilot died in Air Force's Sukhoi 30 and Mirage 2000 plane crash tremendous collision in both aircraft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे