मध्य प्रदेश: कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 27, भोपाल और इंदौर में भी बढ़े मामले

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 28, 2020 06:36 IST2020-03-28T06:36:20+5:302020-03-28T06:36:20+5:30

मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को जहां इसके 21 मरीज थे, वहीं आज शुक्रवार को इनकी संख्या बढ़कर 27 हो गई है.

MP: Number of patients of Coronavirus increased to 27, cases also increased in Bhopal and Indore | मध्य प्रदेश: कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 27, भोपाल और इंदौर में भी बढ़े मामले

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. राजधानी भोपाल और इंदौर में फिर नए मरीज मिले हैं. राजधानी भोपाल में 1 मरीज और इंदौर में 6 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. राजधानी भोपाल और इंदौर में फिर नए मरीज मिले हैं. राजधानी भोपाल में 1 मरीज और इंदौर में 6 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अब तक प्रदेश में 27 मामले सामने आए हैं, जिनमें 2 की मौत हुई है.

मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को जहां इसके 21 मरीज थे, वहीं आज शुक्रवार को इनकी संख्या बढ़कर 27 हो गई है. राजधानी भोपाल में भी आज एक और नया मरीज मिला है. राजधानी के अशोका गार्डन क्षेत्र में रहने वाले रेलवे में गार्ड को कोरोना वायरस संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. वे झांसी, नागपुर और औरंगाबाद रेलवे लाइन पर ट्रेन में चलते थे. लगातार बाहर रहने के चलते युवक ने खुद की जांच कराई थी, जिसमें कोरोना वायरस संक्रमित होना पाया गया है. बाद में युवक को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसके पहले राजधानी में दो मरीज इस बीमारी के पाए गए थे. उनका इलाज चल रहा है.

राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को इंदौर में 9 मामले थे, जो आज बढ़कर 15 हो गए. इसके पहले कोरोना वायरस से दो संक्रमितों की मौत हो चुकी है. एमजीएम मेडिकल कालेज द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार रात जो नए 5 मरीज मिले हैं, इनकी हालत स्थिर है.

मंगलवार और बुधवार रात को जो 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, उनके नजदीकी और करीबी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इनके संपर्क में 29 लोगों के आने की बात सामने आई, जबकि देर रात मिले मरीजों से 40 लोग मिले या उनके साथ रहे. इस तरह से 69 की स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं प्रशासन ने कैंटोनमेंट (निषेध) एरिया में किसी भी व्यक्ति को बाहर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. इन इलाकों के आठ हजार से ज्यादा लोग होम क्वारेंटाइन कर दिए गए हैं.

15 फरवरी के बाद किस जिले में आए कितने लोग

इंदौर 4415, भोपाल 2605, जबलपुर 725, ग्वालियर 689, उज्जैन 605, रतलाम 510, खंडवा 212, नीमच 206, सागर 205, होशंगाबाद 197, छतरपुर 195, सतना 156, कटनी 153, सीहोर 135, धार 134, देवास 122, छिंदवाड़ा 98,विदिशा 77, गुना 67, रीवा 60, खरगौन 51, नरसिंहपुर 47, मंदसौर 45, शिवपुरी 43, रायसेन 29, टीकमगढ़ 28, मुरैना 20, उमरिया 20, झाबुआ 14, हरदा 13, सिंगरोली 13, राजगढ़ 12, सीधी 12, दमोह 9, पन्ना 7, भिंड 5, दतिया 3,डिंडोरी 3, शहडोल 1 हैं. कुल 12125 लोग विदेश से लौटे हैं.
 

Web Title: MP: Number of patients of Coronavirus increased to 27, cases also increased in Bhopal and Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे