MP News Updates: बीजेपी नेताओं से मिले स्पीकर एनपी प्रजापति, कहा- नियम के अनुसार करूंगा कार्रवाई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 10, 2020 19:06 IST2020-03-10T19:06:12+5:302020-03-10T19:06:12+5:30
सिंधिया के इस्तीफे के बाद उनके खेमे के 22 कांग्रेस विधायकों ने भी इस्तीफे दे दिए हैं। जबकि बिसाहू लाल सिंह ने विधायक पद से इस्तीफा देने बाद तुरंत ही बीजेपी में शामिल हो गए।

MP News Updates: बीजेपी नेताओं से मिले स्पीकर एनपी प्रजापति, कहा- नियम के अनुसार करूंगा कार्रवाई
मध्य प्रदेश: ज्योतिरादित्या सिंधिया समेत कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफा के बाद राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा और अन्य भाजपा नेता 19 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे सौंपने के लिए राज्य विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति के आवास पर पहुँचे। इसके बाद स्पीकर ने कहा कि मैं इनके ऊपर ( 22 कांग्रेस विधायक) राज्य विधानसभा की स्थापित प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई करूंगा।
स्तीफ़ा देने के बाद आज ही वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले। बताया जा रहा है कि सिंधिया थोड़ी देर बाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वहीं, बीजेपी नेता का दावा है कि आज शाम तक इस्तीफ़ा देने वाले विधायको का आकड़ा 30 तक हो जाएगा। भोपाल में बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह ने कहा, 'मैं बेंगलुरु से 19 विधायकों का इस्तीफा लेकर आया हूं, शाम तक यह संख्या 30 तक पहुंच सकती है, कई नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं।'
बता दें कि सिंधिया के इस्तीफे के बाद उनके खेमे के 22 कांग्रेस विधायकों ने भी इस्तीफे दे दिए हैं। जबकि बिसाहू लाल सिंह ने विधायक पद से इस्तीफा देने बाद तुरंत ही बीजेपी में शामिल हो गए। इसी बीच बीएसपी के विधायक संजीव कुशवाहा और समाजवादी विधायक राजेश शुक्ला मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। हालांकि, इस मुलाकात को शिवराज सिंह चौहान ने होली से जोड़कर बताया है। शिवराज सिंह ने कहा 'वो सिर्फ होली के अवसर पर मुलाकात करने आए थे।इसमें कोई रानजीति नहीं है।'