लाइव न्यूज़ :

सांसद नवनीत राणा ने संजय राउत की गिरफ्तारी पर कहा- 'गरीबों की कमाई से जागीर खड़ी करने वालों को जेल भेजना ही चाहिए'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 1, 2022 17:40 IST

शिवसेना पर अपने उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने संजय राउत की गिरफ्तारी पर कहा कि ईडी का ऐक्शन तो संजय राउत पर बहुत पहले हो जाना चाहिए था, कोई बात नहीं, देर आए लेकिन दुरुस्त आये।

Open in App
ठळक मुद्देअमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने संजय राउत की गिरफ्तारी पर खुशी जताई नवनीत राणा ने कहा कि ईडी को तो बहुत पहले संजय राउत को गिरफ्तार करना चाहिए था संजय राउत के खिलाफ ईडी की जांच होने दीजिए, अभी तो उनकी और भी पोल खुलेगी शिवसेना की

मुंबई: महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तार किये जाने पर खुशी जताई है। सांसद राणा ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि ईडी ने राउत पर एक्शन बहुत देर कर दी, एजेंसी को तो बहुत पहले उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा देना चाहिए था।

कथिततौर पर शिवसेना पर अपने उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली सांसद नवनीत राणा ने कहा कि ईडी का ऐक्शन तो संजय राउत पर महीने भर पहले ही हो जाना चाहिए था, कोई बात नहीं, देर आए लेकिन दुरुस्त आये।

सांसद नवनीत राणा ने संजय राउत की गिरफ्तारी से इतनी प्रसन्न नजर आ रही थीं कि उन्होंने राउत पर न सिर्फ पात्रा चाल घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया बल्कि कहा कि ईडी की जांच होने दीजिए, अभी तो उनकी और भी पोल खुलेगी। उन्होंने कहा कि ईडी संजय राउत के खिलाफ न केवल पात्रा चाल बल्कि अन्य कई मामलों में भी शामिल होने का खुलासा करेगी।

सांसद राणा ने कहा कि संजय राउत एक-दो नहीं बल्कि 25-30 कंपनियों में पार्टनर हैं और उन सभी कंपनियों के साथ मिलकर वो भ्रष्टाचार फैला रहे थे। आखिर कैसे ये लोग जनता के खून-पसीने की कमाई से अपनी तिजोरियों को भर सकते हैं। राउत जैसे भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ ईडी को सख्त ऐक्शन लेना चाहिए ताकि हमारे समाज में एक मिसाल कायम हो और भ्रष्टाचार के दीमक को पूरी रह से खत्म किया जा सके।

संजय राउत को घेरते हुए नवनीत राणा ने कहा कि ईडी ने कई बार उन्हें पेश होने के लिए समन भेजा लेकिन वो हमेशा समन का जवाब देने से बचते रहे। पेश न होने के लिए कई तरह के बहाने बना रहे थे, कभी सरकार गठन की बात करते तो कभी संसद सत्र का हवाला देकर खुद को व्यस्त बता रहे थे।

लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि जो भी भ्रष्टाचार के मामलों में जवाब देने से बचता है तो इसका सीधा मतलब है कि वो घोटाले में शामिल है। दरअसल संजय राउत इस कारण से व्यस्त थे कि वो महाराष्ट्र की जनता के खून-पसीने की कमाई को अपनी जेब में डालने में भूल गये थे कि ईडी नाम की एक संस्था उन्हें बुला रही है।

हम सभी महाराष्ट्र की जनता के साथ संजय राउत के किये भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ेंगे। छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों से हम सभी ने यही सिखा है। संजय राउत पर तंज कसते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि यदि आप इतने चरित्रवान हैं तो आखिरकार आप पहले ही ईडी के सामने पूछताछ के लिए क्यों नहीं पेश हुए। यदि आप गरीबों की कमाई से अपनी जागीर खड़ी करेंगे तो फिर ईडी को पूरा अधिकार है कि वो आपसे पूछताछ करे और जेल भेजे। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :नवनीत राणासंजय राउतशिव सेनाप्रवर्तन निदेशालयenforcement directorate
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

क्राइम अलर्टबाइक टैक्सी चालक के बैंक खाते में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच 331.36 करोड़ रुपये जमा, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामला, दो कमरों वाली झुग्गी में रहता है शख्स?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतकौन हैं अभिलाषा शर्मा और योगेश सागर, ईडी रडार पर IAS अधिकारी

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट