मॉनसून सत्र में उठा सवाल- चीन पेटीएम का भारत के खिलाफ ऐसे कर सकता है इस्तेमाल

By भारती द्विवेदी | Updated: July 26, 2018 15:27 IST2018-07-26T15:27:25+5:302018-07-26T15:27:25+5:30

पेटीएम के माध्यम से, चीनी अधिकारी लाखों भारतीयों और निगमों के व्यक्तिगत और वित्तीय डेटा तक अपनी पहुंच बना सकते हैं।

MP Narendra Jadhav Paytm Alibaba china Zero Hour on Rajya Sabha | मॉनसून सत्र में उठा सवाल- चीन पेटीएम का भारत के खिलाफ ऐसे कर सकता है इस्तेमाल

मॉनसून सत्र में उठा सवाल- चीन पेटीएम का भारत के खिलाफ ऐसे कर सकता है इस्तेमाल

नई दिल्ली, 26 जुलाई: राज्यसभा सांसद नरेंद्र जाधव ने पेटीएम को लेकर एक बड़ा दावा किया है। मंत्री ने राज्यसभा के शून्य काल के दौरान सदन का ध्यान खींचते हुए इस पर चिंता जाहिर की थी। साथ ही इसपर सवाल भी उठाए थे। उन्होंने कहा है कि चीन पेटीएम की मदद से हमारे देश के डेटा चुरा सकता है। और इससे हमारे देश को आतंरिक खतरा हो सकता है। जाधव के मुताबिक, चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा का पेटीएम में शेयर है। चीन अपने यहां की निजी कंपनियों में सीधा हस्तक्षेप करता है। तो वो अलीबाबा के जरिए भारत के डेटा चुरा सकता है। चीन पेटीएम की मदद से यहां के लोगों की पर्सनल इंफॉर्मेंशन, भारतीय कंपनियों के बारे में जानकारी हासिल करेगा।

पेटीएम के माध्यम से, चीनी अधिकारी लाखों भारतीयों और निगमों के व्यक्तिगत और वित्तीय डेटा तक अपनी पहुंच बना सकते हैं। उसके बाद वो भारतीय वित्तीय क्षेत्र को प्रभावित कर सकते हैं। चीन के पास बहुत पैसा है। जिससे वो भारत के अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचायेगा। वो अपने भारतीय बाजारों में बेहद कम मूल्य पर अपना सामान डालेगा ताकि यहां की अर्थव्यवस्था खराब हो। शून्य काल के दौरान मंत्री का कहना था कि क्या भारत एनबीएफसी पर कंट्रोल कर सकता है? नहीं और यही वजह है कि पेटीएम भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। सुरक्षा के पैमाने को देखते हुए ही अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका में चीन के मोबाइल पर रोक लगाना चाहते हैं।

 

विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: MP Narendra Jadhav Paytm Alibaba china Zero Hour on Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे