MP Ki Taja Khabar: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार के करीब, 52 में से 49 जिलों तक पहुंची महामारी

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: May 21, 2020 21:45 IST2020-05-21T21:45:18+5:302020-05-21T21:45:18+5:30

राज्य  में अब तक  270 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। इसके साथ ही अब तक 2843 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। 

MP Ki Taja Khabar: Number of corona infected in Madhya Pradesh is close to 6 thousand, epidemic reaches 49 out of 52 districts | MP Ki Taja Khabar: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार के करीब, 52 में से 49 जिलों तक पहुंची महामारी

MP Ki Taja Khabar: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार के करीब, 52 में से 49 जिलों तक पहुंची महामारी

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार, अब तक लगभग 40.32 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 63,624 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 45,299 लोग ठीक हो चुके हैं। 

भोपाल:मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार विस्तारित होता जा रहा है । प्रदेश में कोरोना  संक्रमितों की संख्या छह हजार के करीब  तक पहुंच चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से शिकार लोगो की संख्या  5981 हो गई है।राज्य के 52 में से 49 जिलों तक  कोरोना का प्रकोप पहुंच चुका है। राज्य  में अब तक  270 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। इसके साथ ही अब तक 2843 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। 

कोरोना का सर्वाधिक प्रकोप राज्य की आर्थिक राजधानी इंदौर पर पड़ा है , वहां अब तक 2774 लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं, इनमें से 107 की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद राजधानी भोपाल कोरो ना से सर्वाधिक पीड़ित दूसरे स्थान पर है। भोपाल में अब तक 1115 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं । भोपाल में अब तक 40 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

देश में कोविड-19 के मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 1,12,359 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 3,435 हो गई। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 132 लोगों की मौत हुई है और 5,609 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 63,624 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 45,299 लोग ठीक हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार, अब तक लगभग 40।32 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ कुल पुष्टि किए गए मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बुधवार सुबह से अब तक हुई 132 मौतों में से 65 महाराष्ट्र में, 30 गुजरात में, नौ मध्य प्रदेश में, आठ दिल्ली में, चार-चार राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, तीन-तीन पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में हुई हैं। देश में कुल 3,435 मृतकों में से, सर्वाधिक 1,390 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद गुजरात में 749 मौतें, मध्य प्रदेश में 267, पश्चिम बंगाल में 253, दिल्ली में 176, राजस्थान में 147, उत्तर प्रदेश में 127, तमिलनाडु में 87 और आंध्र प्रदेश में 53 मौते हुई हैं।

संक्रमण के कारण कर्नाटक में 41 मौतें हुई हैं, जबकि तेलंगाना में 40 और पंजाब में 38 मौतें हुई हैं। जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 18 और हरियाणा में 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 10 और ओडिशा में छह लोगों की मौत हुई है। 

Web Title: MP Ki Taja Khabar: Number of corona infected in Madhya Pradesh is close to 6 thousand, epidemic reaches 49 out of 52 districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे