MP Ki Taja Khabar: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1846, 1 दिन में बढ़े 159 मामले

By राजेंद्र पाराशर | Published: April 24, 2020 07:39 PM2020-04-24T19:39:49+5:302020-04-24T19:39:49+5:30

राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 92 हो गई है. इंदौर में 55 और राजधानी भोपाल में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

MP Ki Taja Khabar: Number of corona infected in Madhya Pradesh 1846, 159 cases increased in 1 day | MP Ki Taja Khabar: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1846, 1 दिन में बढ़े 159 मामले

MP Ki Taja Khabar: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1846, 1 दिन में बढ़े 159 मामले

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1846 हो गई है. इंदौर, भोपाल के बाद राज्य के उज्जैन में कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ से ऊपर पहुंच गई है. इंदौर में 1029, भोपाल में 360 और उज्जैन में यह संख्या 102 हो गई है. इसके बाद खरगौन में 61 कोरोना संक्रमित हैं. 

राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 92 हो गई है. इंदौर में 55 और राजधानी भोपाल में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 159 कोरोना संक्रमित मिले हैं. गुरुवार को प्रदेश में 1687 संक्रमित थे, जबकि आज शुक्रवार को इनकी संख्या बढ़कर 1846 हो गई.

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है. राज्य के इंदौर, भोपाल, उज्जैन के अलावा खरगौन जिला हाट स्पाट बन गया है. इंदौर में 1029, भोपाल में 360, उज्जैन में 102 और खरगौन में 61 मरीज इसके संक्रमित हैं. राज्य के शेष 21 जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 से कम है. राजधानी भोपाल में आज पहली बार एक साथ 37 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. 

भोपाल के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में आज 37 व्यक्तियों की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनकी कांट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. इनमें से 35 कोरोना संक्रमित . व्यक्ति को चिरायु हास्पिटल में भर्ती किया जा रहा है. कोरोना संक्रमित 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जिनमे से एक व्यक्ति के सेम्पल मृत्यु उपरांत लिया गया था, दूसरे व्यक्ति का कोरोना का इलाज एम्स में चल रहा था. आज शुक्रवार को 784 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है इनमें से आज 37 व्यक्तियों की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिनमे से 747 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. राजधानी में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब 9 हो गई है.

वहीं इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1029 हो गया है. इंदौर के सीएमएचओ डा. प्रवीण जड़िया के अनुसार 428 सैम्पलों की जांच एमजीएम कॉलेज के वॉयरोलाजी लैब में कई गई, जिसमें 344 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी. अब तक 4892 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें 1029 मामले पॉजिटिव मिले. डा. जड़िया के अनुसार 897 एक्टिव मामले है. जिनका उपचार किया जा रहा है. 

674 लोग संस्थागत क्वारंटाइन हैं. इंदौर में अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 92 हैं. इसके अलावा 210 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. इनमें इंदौर के मरीजों की संख्या सर्वाधिक है.

प्लाज्मा थेरेपे से इलाज की मांगी अनुमति

कोरोना वायरस को लेकर मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ चर्चा की. मंत्री ने बताया कि सबसे ज्यादा पश्चिमी मध्यप्रदेश का क्षेत्र इंदौर और उज्जैन कोरोना संक्रमण से प्रभावित है. यहां कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लाकडाउन में सख्ती बरती जा रही है, बावजूद मरीज बढ़े रहे हैं. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के लिए राहत की बात यह है कि यहां कोरोना संक्रमित की मृत्यु दर 10 से घटकर 4.8 प्रतिशत हो गई. 

स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से प्रदेश प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज की अनुमति मांगी. वहीं ज्यादा से ज्यादा सैंपल की जांच के लिए किट उपलब्ध कराए जाने का भी अनुरोध केंद्रीय मंत्री से किया. इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जांच किट जल्द ही उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया. प्लाज्मा थेरेपी की अनुमति मांगने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आईसीएमआर की गाइडलाइन का पालन करेंगे. उसके साथ ही प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से ही कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पताल और प्रबंधन शुरू कर सकते हैं.

कहां कितने मरीज

इंदौर     1029
भोपाल     360
खरगौन    61
उज्जैन     102
धार        36
खंडवा       35
जबलपुर     31
रायसेन      26
होशंगाबाद  26
बड़वानी    24
देवास     22
मुरैना     16
विदिशा   13
रतलाम   12
मंदसौर     08
आगर मालवा  11
शाजापुर       06
सागर         05
ग्वालियर       04
श्योपुर         04
छिंदवाड़ा       04
अलीराजपुर    03
शिवपुरी       02
टीकमगढ़     02
बैतूल        01
अन्य राज्य   03
कुल               1846

Web Title: MP Ki Taja Khabar: Number of corona infected in Madhya Pradesh 1846, 159 cases increased in 1 day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे