MP Ki Taja Khabar: इंदौर में डॉक्टर और नर्स हुए कोरोना से संक्रमित, शहर में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 298

By मुकेश मिश्रा | Updated: April 12, 2020 13:38 IST2020-04-12T13:32:01+5:302020-04-12T13:38:49+5:30

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अनुसार शानिवार को 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। एक ही दिन में पॉजिटिव मिले मरीज़ो में यह आंकड़ा सबसे बड़ा है।

MP Ki Taja Khabar coronavirus updates In Indore doctors and nurses were infected with Corona in the city was 298 patient | MP Ki Taja Khabar: इंदौर में डॉक्टर और नर्स हुए कोरोना से संक्रमित, शहर में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 298

MP Ki Taja Khabar: इंदौर में डॉक्टर और नर्स हुए कोरोना से संक्रमित, शहर में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 298

Highlightsवहीं, 65 वर्षीय निवासी सोमनाथ की चाल और 70 वर्षीय निवासी मोतीतबेला की मौत पिछले दोनों हो गयी थी। इनकी जांच रिपोर्ट रविवार को आयी। दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

इंदौरः कोरोना वायरस पीड़ितों की सेवा में लगे इंदौर शहर के सबसे बड़े बॉम्बे अस्पताल के 39 वर्षीय डॉक्टर आशीष वर्मा और 24 वर्षीय नर्स वर्षा धाकड़ के कोरोना संक्रमित होने का समाचार है। दोनों ही डॉक्टर और नर्स कोरोना संक्रमित मरीज़ो के इलाज में जुटे थे और इसी दौरान वे संक्रमण के शिकार हो गए। 

खास बात यह है की 6 दिन पहले डॉक्टर आशीष वर्मा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन स्वास्थय बिगड़ने के बाद दोबारा जांच पर वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए, उन्हें तुरंत चिकित्सा में ले लिया गया है।

शहर में मरीजों का आंकड़ा 298 पहुंचा  

इंदौर में कोरोना का कहर बढ़ते ही जा रहा है। अब मरीजों का आंकड़ा 298 हो गया है। वहीं दो और लोगों की मौत  के बाद अब मृतकों का आंकड़ा 32 तक पहुंच गया है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अनुसार शानिवार को 49 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। एक ही दिन में पॉजिटिव मिले मरीज़ो में यह आंकड़ा सबसे बड़ा है। इससे पहले 40 लोग की रिपोर्ट  पॉजिटिव आयी थी। 

वहीं, 65 वर्षीय निवासी सोमनाथ की चाल और 70 वर्षीय निवासी मोतीतबेला की मौत पिछले दोनों हो गयी थी। इनकी जांच रिपोर्ट रविवार को आयी। दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब तक अकेले शहर में 32 लोगो की मौत इस बीमारी से हो चुकी है।

Web Title: MP Ki Taja Khabar coronavirus updates In Indore doctors and nurses were infected with Corona in the city was 298 patient

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे