MP Ki Taja Khabar: भोपाल गैस त्रासदी की जंग जीतने वाले 7 व्यक्ति कोरोना से जंग हारे

By भाषा | Published: April 21, 2020 01:33 PM2020-04-21T13:33:16+5:302020-04-21T13:33:16+5:30

भोपाल गैस पीड़ितों के हितों के लिये लंबे अरसे से काम करने वाले संगठन ‘भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन’ की सदस्य रचना ढींगरा ने मंगलवार को कहा, ''भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक सात व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और ये सातों भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ित थे।

MP Ki Taja Khabar: 7 people who won the battle of Bhopal gas tragedy lost to Corona | MP Ki Taja Khabar: भोपाल गैस त्रासदी की जंग जीतने वाले 7 व्यक्ति कोरोना से जंग हारे

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsढींगरा ने बताया कि अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वह भोपाल गैस पीड़ित थे। भोपाल में अब तक 254 लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं।

भोपाल: भोपाल में करीब 35 साल पहले हुई भयावह औद्योगिक त्रासदी जिसे ‘भोपाल गैस कांड’ के नाम से भी जानते हैं ,की जंग जीतने वाले सात व्यक्ति कोरोना वायरस महामारी की जंग हार गये। इन सातों लोगों की पांच अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच कोविड-19 से मौत हो गई। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक भोपाल में कुल सात व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और ये सातों भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ित थे। भोपाल में 2-3 दिसंबर 1984 की दरमियानी रात को यूनियन कार्बाइड के कारखाने से रिसने वाली जहरीली गैस ‘मिक’ की चपेट में आने से हजारों लोग पिछले करीब साढ़े तीन दशक से तमाम स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

भोपाल गैस पीड़ितों के हितों के लिये लंबे अरसे से काम करने वाले संगठन ‘भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन’ की सदस्य रचना ढींगरा ने मंगलवार को कहा, ''भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक सात व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और ये सातों भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ित थे।'' उन्होंने कहा कि कोविड-19 से भोपाल में 60 वर्षीय एक मरीज की मौत 17 अप्रैल को हुई। उसकी जांच रिपोर्ट सोमवार रात आई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। ढींगरा ने बताया कि अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वह भोपाल गैस पीड़ित थे।

उन्होंने कहा कि वहीं, 70 वर्षीय मरीज की मौत इससे कुछ दिन पहले हुई। ढींगरा ने दावा किया कि भोपाल में कोरोना वायरस से मरे पहले पांच मरीजों की तरह ये दोनों भी भोपाल गैस पीड़ित थे। उन्होंने कहा कि गैस पीड़ितों में संक्रमण होने की आशंका अन्य लोगों की तुलना में पांच गुना ज्यादा है।

ढींगरा ने बताया कि इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण से भोपाल में पांच अप्रैल को 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि इस महामारी से आठ अप्रैल को 80 साल के व्यक्ति, 12 अप्रैल को 40 वर्षीय व्यक्ति, 11 अप्रैल को 52 वर्षीय व्यक्ति एवं 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी। गैस पीड़ितों के लिए पिछले तीन दशक से अधिक समय से काम कर रहे संगठनों का दावा है कि इस त्रासदी में अब तक 20,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं और लगभग 5.74 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। भोपाल में अब तक 254 लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। मध्य प्रदेश में संक्रमितों की तादाद 1,485 पर पहुंच गई है।  

Web Title: MP Ki Taja Khabar: 7 people who won the battle of Bhopal gas tragedy lost to Corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे