MP Ki Khabar: मध्य प्रदेश की जेलों में अब कोरोना संक्रमण जांच के बाद मिलेगा नये कैदियों को प्रवेश

By भाषा | Updated: July 22, 2020 05:58 IST2020-07-22T05:58:33+5:302020-07-22T05:58:33+5:30

एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बरेली उप जेल में 64 कैदी और तीन कर्मचारियों सहित कुल 67 लोग सोमवार रात को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

MP Ki Khabar: New prisoners will get admission in Madhya Pradesh jails after Corona infection investigation | MP Ki Khabar: मध्य प्रदेश की जेलों में अब कोरोना संक्रमण जांच के बाद मिलेगा नये कैदियों को प्रवेश

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsअधिकारी ने बताया कि कुछ कैदियों में कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद रविवार को उनके नमूने जांच हेतु लिए गये थे।मध्य प्रदेश के जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘‘जो कैदी गंभीर संक्रमित हैं, उन्हें भोपाल शिफ्ट करने की व्यवस्था कर रहे हैं।’’नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब हम प्रदेश की सभी जेलों में ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि जेल में प्रवेश से पहले हरेक नये कैदी की कोविड-19 की जांच होगी।

भोपाल: मध्य प्रदेश की रायसेन जिले स्थित बरेली उप जेल में 64 कैदियों एवं तीन जेल प्रहरियों सहित 67 लोग सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश की सभी जेलों में कोविड-19 जांच के बाद ही नये कैदियों को प्रवेश देने का निर्णय लिया है।

प्रदेश सरकार ने बरेली उप जेल के जेलर विनय गढ़वाल को प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया है। रायसेन जिले स्थित बरेली कस्बे के एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बरेली उप जेल में 64 कैदी और तीन कर्मचारियों सहित कुल 67 लोग सोमवार रात को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

उन्होंने कहा कि संदेह है कि नए भर्ती कैदियों से जेल में संक्रमण फैला। अधिकारी ने बताया कि कुछ कैदियों में कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद रविवार को उनके नमूने जांच हेतु लिए गये थे।

इसी बीच, मध्य प्रदेश के जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘‘रायसेन की बरेली जेल एक छोटी जेल है। रायसेन जेल में कोरोना वायरस संक्रमित कैदियों में से 41 को विदिशा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कराया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो कैदी गंभीर संक्रमित हैं, उन्हें भोपाल शिफ्ट करने की व्यवस्था कर रहे हैं।’’

मिश्रा ने बताया, ‘‘बरेली उप जेल में ही कोविड-19 केन्द्र बना रहे हैं और अन्य कोरोना वायरस संक्रमित कैदियों को उसी जेल में ही पृथक-वास करा दिया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बरेली उप जेल के जेलर विनय गढ़वाल को प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’’

मिश्रा ने बताया, ‘‘अब हम प्रदेश की सभी जेलों में ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि जेल में प्रवेश से पहले हरेक नये कैदी की कोविड-19 की जांच होगी। इस जांच के बाद ही कैदियों को जेलों में प्रवेश दिया जाएगा। 

Web Title: MP Ki Khabar: New prisoners will get admission in Madhya Pradesh jails after Corona infection investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे