पीएम मोदी भेज रहे हैं महिलाओं के खाते में पैसे! क्या है सच्चाई और क्यों डाकघरों में लगी लंबी लाइन, जानें पूरा मामला

By प्रिया कुमारी | Updated: May 22, 2020 14:38 IST2020-05-22T14:38:44+5:302020-05-22T14:38:44+5:30

मध्य प्रदेश के इटारसी शहर में लोग पोस्ट ऑफिस के बाहर बिना सोशल डिस्टेसिंग का पालन किए बड़ी संख्या में खाता खोलने के लिए लाइन में लग गए। ऐसी अफवाह उड़ी कि पीएम मोदी महिलाओं के खाते में पैसे भेजवा रहे हैं।

MP Itarasi rumor erupted pm Modi sending money to the of women accounts crowd gathered outside the post office | पीएम मोदी भेज रहे हैं महिलाओं के खाते में पैसे! क्या है सच्चाई और क्यों डाकघरों में लगी लंबी लाइन, जानें पूरा मामला

महिलाओं के खाते में पैसे डाले जाने की जब उड़ी अफवाह (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमध्य प्रदेश के इटारसी शहर में उड़ी अफवाह, पोस्ट ऑफिस के बाहर लग गई भीड़ऐसी अफवाह उड़ी कि पीएम नरेंद्र मोदी महिलाओं के खाते में पैसे भेजवा रहे हैं

मध्य प्रदेश के इटारसी शहर की गरीब बस्तियों में अफवाह उड़ी कि पीएम मोदी महिलाओं के खाते में 500-1000 रुपये डाल रहे हैं। इस अफवाह के बाद चार दिनों से शहर के पोस्ट ऑफिस में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं और पुरुष दोनों मिलकर लाइन लगाकर खाता खोलने के पहुंच गए। इसके कारण सोशल डिसटेसिंग की भी धज्जियां उड़ गई। लोग एक दूसरे से सटे लाइन में खड़े रहे। 

डाकघर के कर्मचारी भी इस भीड़ से काफी परेशान हो गए। कर्मचारियों को भी पैसा आने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिए गए थे। एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार इटारसी के डाकघर अधीक्षक एस.मिंज ने बताया कि ऐसी कोई योजना फिलहाल नहीं है। 

कई महिलाओं ने बताया कि उन्हें दूसरी महिलाओं से पैसे दिए जाने जैसी बातों का पता चला। वहीं डिप्टी पोस्ट मास्टर राजेश शर्मा ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में पैसे आने को लेकर यहां किसी ने अफवाह उड़ा दी है। चार पांच दिनों से परेशान होकर पुलिस फोर्स तैनात कराया गया है। डाकघर में 100 रुपये में खाते खोले जाते हैं इसलिए हम उन्हें खाता खोलने  से भी मना नहीं कर सकते।

Web Title: MP Itarasi rumor erupted pm Modi sending money to the of women accounts crowd gathered outside the post office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे