मप्र : मुरैना में नशे में धुत बाप ने 10 साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला

By भाषा | Updated: October 11, 2021 18:36 IST2021-10-11T18:36:05+5:302021-10-11T18:36:05+5:30

MP: In Morena, a drunken father thrashed his 10-year-old daughter to death | मप्र : मुरैना में नशे में धुत बाप ने 10 साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला

मप्र : मुरैना में नशे में धुत बाप ने 10 साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला

मुरैना (मप्र), 11 अक्टूबर मध्य प्रदेश के मुरैना में अन्य बच्चों के साथ नवरात्रि के लिए लगी झांकियां देखकर घर में रात को देरी से पहुंचने पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी 10 साल की बेटी की कथित रूप से डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना मुरैना शहर के उत्तमपुरा मोहल्ले में रविवार-सोमवार की देर रात की है।

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

मुरैना के स्टेशन रोड थाने के प्रभारी आशीष राजपूत ने सोमवार को बताया कि उत्तमपुरा मोहल्ले में रहने वाले 40 वर्षीय राकेश जाटव की 10 साल की बेटी संजना खाना खाने के बाद मोहल्ले में बच्चों के साथ खेलने निकल गई।

उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व के चलते उत्तमपुरा में कई जगह दुर्गा माता की मूर्तियां स्थापित हैं, इस कारण देर रात तक मोहल्ले में चहल-पहल रहती है। राजपूत के मुताबित, संजना इन्हीं बच्चों के साथ खेलते-खेलते रात 9 बजे घर पहुंची।

राजपूत ने बताया कि इस दौरान राकेश शराब के नशे में था और देर रात बेटी के लौटने पर उसे ऐसा गुस्सा आया कि उसने घर में रखा एक डंडा उठाकर संजना को पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उसने संजना पर डंडे बरसाना तब तक बंद नहीं किया, जब तक वह बेसुध होकर जमीन पर नहीं गिर पड़ी। बाद में संजना ने वहीं पर दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

राजपूत ने बताया, ‘‘आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: In Morena, a drunken father thrashed his 10-year-old daughter to death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे