कोरोना वायरस के टीके के ट्रायल के लिये मप्र के गृह मंत्री अनुपयुक्त पाये गये
By भाषा | Updated: December 4, 2020 17:55 IST2020-12-04T17:55:50+5:302020-12-04T17:55:50+5:30

कोरोना वायरस के टीके के ट्रायल के लिये मप्र के गृह मंत्री अनुपयुक्त पाये गये
भोपाल, चार नवंबर भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में भारत बायोटेक की कोरोना वायरस टीके का स्वयं पर परीक्षण कराने शुक्रवार को पहुंचे मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इसके लिये अनुपयुक्त बताया गया क्योंकि मिश्रा के परिवार के निकट सदस्य कोरोना संक्रमित हुए थे।
भोपाल के पीपुल्स कॉलेज आफ मेडिकल सांइस एंड रिसर्च सेंटर के कुलसचिव डा अनिल कुमार दीक्षित ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘ मिश्रा को वैक्सीन परीक्षण के लिये अनुपयुक्त पाया गया क्योंकि उनके परिवार के कुछ सदस्यों को कोविड-19 का संक्रमण हो चुका है।’’
दीक्षित ने बताया कि भोपाल में पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में 27 नवंबर से टीके का क्लिनिकल ट्रायल किया जा रहा है और अब तक 18 वर्ष से अधिक आयु के 56 लोगों को इसकी खुराक दी जा चुकी है।
कॉलेज से बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि वह भारत बायोटेक के टीके के परीक्षण के लिये वॉलींटियर के तौर पर पेश हुए थे और वह समाज के लिये कुछ करना चाहते थे। मिश्रा ने कहा, ‘‘लेकिन मैं इसके लिये फिट नहीं पाया गया क्योंकि मेरी पत्नी और बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।