मप्र सरकार ने नए जनसंपर्क प्रमुख की नियुक्ति की

By भाषा | Updated: December 25, 2021 18:26 IST2021-12-25T18:26:56+5:302021-12-25T18:26:56+5:30

MP government appointed new public relations chief | मप्र सरकार ने नए जनसंपर्क प्रमुख की नियुक्ति की

मप्र सरकार ने नए जनसंपर्क प्रमुख की नियुक्ति की

भोपाल, 25 दिसंबर मध्य प्रदेश सरकार ने 1997 बैच के आईएएस अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह को प्रदेश के जनसंपर्क विभाग का नया प्रधान सचिव और आयुक्त नियुक्त किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक सरकारी आदेश के अनुसार,इससे पहले तक तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त के पद पर काम कर रहे सिंह को प्रदेश सरकार ने संचार मंच मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध निदेशक का भी पदभार सौंपा है।

अधिकारी ने बताया कि जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव का पदभार संभाल रहे शिवशेखर शुक्ला को संस्कृति एवं पर्यटन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

आदेश में कहा गया है कि 2006 बैच के आईएएस अधिकारी सुदाम पंढरीनाथ खाड़े, जो जनसंपर्क विभाग के आयुक्त थे, अब स्वास्थ्य सेवाओं के आयुक्त और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक का कार्यभार संभालेंगे।

इसके अलावा, 1998 बैच के आईएएस अधिकारी आकाश त्रिपाठी, जो स्वास्थ्य सेवाओं और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त थे, को अब तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव सह आयुक्त के रुप में नियुक्त किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP government appointed new public relations chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे