मप्र : आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत, दो झुलसे

By भाषा | Updated: October 3, 2021 10:47 IST2021-10-03T10:47:46+5:302021-10-03T10:47:46+5:30

MP: Four killed, two scorched due to lightning | मप्र : आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत, दो झुलसे

मप्र : आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत, दो झुलसे

नीमच (मप्र), तीन अक्टूबर मध्य प्रदेश के नीचम जिले में आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गये।

नीमच के उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) एस एल शाक्य ने रविवार को बताया कि ये घटनाएं जिले के लोद एवं जीरन गांवों में शनिवार को घटीं। उन्होंने कहा कि लोद गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है एवं दो लोग घायल हुए हैं, जबकि जीरन गांव में दो लोगों की मौत हुई है, जिनमें से एक राजस्थान का रहने वाला था।

शाक्य ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Four killed, two scorched due to lightning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे