मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिशः बाढ़ की चपेट में 1250 से अधिक गांव, 6000 लोगों को बचाया, छह जिलों रेड और 17  में ऑरेंज अलर्ट जारी

By मुकेश मिश्रा | Updated: August 5, 2021 21:44 IST2021-08-05T21:42:56+5:302021-08-05T21:44:44+5:30

MP Floods: जिला प्रशासन, पुलिस, थल सेना, वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल, एनडीआरइएफ, एसडीआरइएफ, होमगार्ड और वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से अंजाम दिया जा रहा है।

MP Floods 1250 villages 6000 people rescued, Orange alert issued in six districts Red and 17 | मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिशः बाढ़ की चपेट में 1250 से अधिक गांव, 6000 लोगों को बचाया, छह जिलों रेड और 17  में ऑरेंज अलर्ट जारी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल्द राहत की राशि दी जाएगी।

Highlights  शिवपुरी और ग्वालियर के बीच रेल सेवा और मुरैना में दूरसंचार सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।पिछले 24 घंटों में ग्वालियर-चंबल इलाके में बारिश की गतिविधि कम हुई है।शिवपुरी के टीला इलाके से 13 लोगों को बचाया गया।

MP Floods: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बाढ़ से हुई भयानक तबाही पर कहा कि पिछले 70 साल में ऐसी स्थिति नहीं देखी गई। ग्वालियर-चंबल इलाके में भारी बारिश और बाढ़ से दो लोगों की मौत हो गई और पुलों व अन्य बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल्द राहत की राशि दी जाएगी। तत्काल भोजन के लिए आधा-आधा क्विंटल राशन हर परिवार को दिया जाएगा। ताकि तत्काल भोजन का काम चल सके। फसल अगर नष्ट हुई है, तो उसके भी नुकसान का आंकलन करके उसकी राहत राशि अलग दी जाएगी।

अगर कुआं और बांकी कोई चीज नष्ट हुआ हो, नलकूप हो तो उसके भी ₹25 हजार दिए जाएंगे। मवेशी अगर बह गई हो गाय,भैंस, बैल ₹30 हजार दिए जाएंगे, छोटे बछड़े-बछड़ी हुए तो उसके भी ₹10 हजार दिए जाएंगे।

प्रदेश के उत्तरी भाग के 1250 से अधिक गांवों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है और आपदा मोचन एवं सुरक्षा बलों की सहायता से करीब 6,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है जबकि 1950 लोग अब भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे हैं और उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं।

राज्य सरकार के अनुसार बारिश के कारण शिवपुरी और श्योपुर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। प्रदेश के राजस्व सचिव ज्ञानेश्वर बी पाटिल ने बताया कि सात लोग घायल हुए हैं। इनमें गुना में चार, शिवपुरी में दो और मुरैना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। उन्होंने कहा कि वे जिला कलेक्टरों की पुष्टि के बाद ही मौत के आंकड़े साझा करते हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि ग्वालियर-चंबल इलाके में भारी बारिश से रतनगढ़ मंदिर (दतिया) और संकुआ के पास पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे कई लोग वहां फंस गए हैं।

बारिश के कारण छह जिलों रेड और 17  में ऑरेंज अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभागों में बाढ़ से हुई तबाही के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को अगले 24 घंटों में प्रदेश के छह जिलों में भारी से अति भारी वर्षा के अनुमान के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

आईएमडी भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी. के. साहा ने बताया कि प्रदेश के छह जिलों राजगढ़, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, गुना एवं अशोकनगर में आगामी 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इन छह जिलों में 64.5 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है।

साहा ने बताया कि इसके अलावा, प्रदेश के 17 जिलों श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, नीमच, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, धार, देवास, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, निवाडी और सागर में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान इन 17 जिलों में 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश का अनुमान है।

साहा ने बताया कि ये दोनों अलर्ट बृहस्पतिवार सुबह से शुक्रवार सुबह तक प्रभावी रहेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के चाचौडा एवं भानपुरा में सबसे अधिक 11-11 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि नटेरन, कुंभराज, सिलवानी, लटेरी एवं गंजबासौदा में नौ-नौ सेंटीमीटर, बेगमगंज, ग्यारसपुर एवं पठानी में आठ-आठ सेंटीमीटर, केसली एवं जैसीनगर में सात-सात सेंटीमीटर, रेहली, राहतगढ़, बामौरी, राघौगढ़, उदयपुरा एवं ब्यावरा में छह-छह सेंटीमीटर और गुना में पांच सेंटीमीटर बारिश हुई है।

Web Title: MP Floods 1250 villages 6000 people rescued, Orange alert issued in six districts Red and 17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे