मप्र: रायसेन एवं राजगढ़ में दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 19, 2021 00:09 IST2021-12-19T00:09:01+5:302021-12-19T00:09:01+5:30

MP: Five people died in two road accidents in Raisen and Rajgarh | मप्र: रायसेन एवं राजगढ़ में दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

मप्र: रायसेन एवं राजगढ़ में दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

भोपाल, 18 दिसंबर मध्य प्रदेश के रायसेन और राजगढ़ जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

बरेली पुलिस थाना प्रभारी अमरीश बोहरे ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर बरेली-जबलपुर राजमार्ग पर बरेली-खरगोन के बीच तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार 50 वर्षीय मान सिंह, उसकी बहू शकुन बाई (30) और डेढ़ वर्षीय नाती गुड्डी की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस ट्रक को जब्त कर लिया है।

वहीं, ब्यावरा देहात पुलिस थाना प्रभारी आदित्य सोनी ने बताया कि शुक्रवार शाम राजगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक कंटेनर ट्रक एवं कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Five people died in two road accidents in Raisen and Rajgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे