मप्र: जंगल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: April 3, 2021 18:51 IST2021-04-03T18:51:47+5:302021-04-03T18:51:47+5:30

MP: Fire in the forest, no casualties | मप्र: जंगल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मप्र: जंगल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

सीधी (मप्र), तीन अप्रैल मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शनिवार को एक बस्ती से सटी पहाड़ियों पर स्थित जंगल में आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सीधी के वन मंडल अधिकारी एमपी सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर बीची-पटेर के जंगल क्षेत्र में लगी आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने इस बात से इंकार किया कि आग से कुछ जंगली जानवर मारे गये हैं।

अधिकारी ने कहा कि जंगल में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना शनिवार सुबह मिली और तब से ही इस पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Fire in the forest, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे