देखें वीडियो: बीच सड़क पर बुजुर्ग को अचानक आया दिल का दौरा, ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस वाली ने सीपीआर देकर ऐसी बचाई शख्स की जान
By आजाद खान | Updated: December 14, 2022 15:20 IST2022-12-14T14:37:44+5:302022-12-14T15:20:47+5:30
आपको बता दें कि जब ऑन ड्यूटी महिला पुलिस को यह पता चला की एक बुजुर्ग सड़क पर गिर कर बेहोश हो गया है तब पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंची और बुजुर्ग की मदद करने में लग गई। ऐसे में महिलाकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसे देख लोग उसकी खूब तारीफ भी कर रहे है।

फोटो सोर्स: Twitter @Raj160793
भोपाल: ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) की एक महिला कर्मचारी ने एक बुजुर्ग की जान बचाई है जिसके लिए उसकी खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर भी तभी एक बुजुर्ग को कार्डियक अरेस्ट हुआ था जिसको सीपीआर देकर पुलिस वाली ने बुजुर्ग की जान बचाई है।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें महिला पुलिसकर्मी को बुजुर्ग की मदद करते हुए देखा गया है। ऐसे में महिला पुलिसकर्मी के इस काम के लिए उसे राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी तारीफ मिली है।
वीडियो में क्या दिखा है
वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक बुजुर्ग बेहोश होकर सड़क पर गिरा पड़ा हुआ है और उसके पास महिला पुलिसकर्मी है जो उसकी मदद कर रही है। महिला पुलिसकर्मी बुजुर्ग के सीने को दबा रही है और उसे कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देकर उसे होश में लाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस वाली इन दीदी को प्रणाम..ग्वालियर में एक व्यक्ति को राह चलते हार्ट अटैक आ गया।
— Rajendra kumar चौधरी साहब (@Raj160793) December 12, 2022
चौराहे पर तैनात ट्रैफिक एस आई सोनम पाराशर द्वारा CPR देकर उनकी जान बचाई गई। @DGP_MPpic.twitter.com/2UhtsH5Lv5
वीडियो में मौके पर कई और लोग भी खड़े है और इस बीच महिला पुलिसकर्मी बार-बार बुजुर्ग को सीपीआर देते हुए दिख रही है। ऐसे में वीडियो के अंत में यह भी देखा गया है कि महिला पुलिसकर्मी बुजुर्ग को पानी भी दे रही है।
क्या है पूरा मामला, पुलिस वाली को मिली है तारीफ
जानकारी के अनुसार, यह घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार की सुबह घटी है। बताया जा रहा है कि महिला सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर उस समय ड्यूटी पर थी तभी यह घटना घटी है।
इस पर बोलते हुए सब-इंस्पेक्टर सोनम पाराशर ने कहा कि "मैं गोले का मंदिर चौराहे पर ड्यूटी पर थी, जब एक आदमी ने मुझे बताया कि एक वरिष्ठ नागरिक सड़क पर बेहोश हो गया है। मैं मौके पर गई और बुजुर्ग व्यक्ति का सीपीआर किया। जैसा कि मुझे लगा कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है।"
दतिया की बेटी और ग्वालियर पुलिस में सूबेदार के पद पर पदस्थ सोनम पाराशर ने राह चलते बुजुर्ग श्री अनिल उपाध्याय जी को समय पर CPR देकर उनकी जान बचाकर सराहनीय और प्रेरणादायक कार्य किया है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 13, 2022
आज वीडियो कॉल पर बात कर बेटी सोनम पाराशर की हौसला अफजाई करने के साथ बधाई दी। pic.twitter.com/o9mAki46tD
यही नहीं खबर सामने आने के बाद महिला पुलिसवाली से मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बात की है और उसकी तारीफ की है। महिला पुलिसवाली से बातचीत का वीडियो मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है।