देखें वीडियो: बीच सड़क पर बुजुर्ग को अचानक आया दिल का दौरा, ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस वाली ने सीपीआर देकर ऐसी बचाई शख्स की जान

By आजाद खान | Updated: December 14, 2022 15:20 IST2022-12-14T14:37:44+5:302022-12-14T15:20:47+5:30

आपको बता दें कि जब ऑन ड्यूटी महिला पुलिस को यह पता चला की एक बुजुर्ग सड़क पर गिर कर बेहोश हो गया है तब पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंची और बुजुर्ग की मदद करने में लग गई। ऐसे में महिलाकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसे देख लोग उसकी खूब तारीफ भी कर रहे है।

mp elderly person suddenly heart attack middle road gwalior woman police officer on duty saved person's life giving CPR video | देखें वीडियो: बीच सड़क पर बुजुर्ग को अचानक आया दिल का दौरा, ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस वाली ने सीपीआर देकर ऐसी बचाई शख्स की जान

फोटो सोर्स: Twitter @Raj160793

Highlightsसोशल मीडिया पर ग्वालियर महिला पुलिस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला पुलिस एक बुजुर्ग की जान बचाते हुए दिख रही है। वह बीच सड़क पर बुजुर्ग को सीपीआर देते और उसे पानी पिलाते हुए दिखाई दे रही है।

भोपाल: ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) की एक महिला कर्मचारी ने एक बुजुर्ग की जान बचाई है जिसके लिए उसकी खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर भी तभी एक बुजुर्ग को कार्डियक अरेस्ट हुआ था जिसको सीपीआर देकर पुलिस वाली ने बुजुर्ग की जान बचाई है। 

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें महिला पुलिसकर्मी को बुजुर्ग की मदद करते हुए देखा गया है। ऐसे में महिला पुलिसकर्मी के इस काम के लिए उसे राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी तारीफ मिली है। 

वीडियो में क्या दिखा है

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक बुजुर्ग बेहोश होकर सड़क पर गिरा पड़ा हुआ है और उसके पास महिला पुलिसकर्मी है जो उसकी मदद कर रही है। महिला पुलिसकर्मी बुजुर्ग के सीने को दबा रही है और उसे कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देकर उसे होश में लाने की कोशिश कर रही है। 

वीडियो में मौके पर कई और लोग भी खड़े है और इस बीच महिला पुलिसकर्मी बार-बार बुजुर्ग को सीपीआर देते हुए दिख रही है। ऐसे में वीडियो के अंत में यह भी देखा गया है कि महिला पुलिसकर्मी बुजुर्ग को पानी भी दे रही है। 

क्या है पूरा मामला, पुलिस वाली को मिली है तारीफ

जानकारी के अनुसार, यह घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार की सुबह घटी है। बताया जा रहा है कि महिला सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर उस समय ड्यूटी पर थी तभी यह घटना घटी है। 
इस पर बोलते हुए सब-इंस्पेक्टर सोनम पाराशर ने कहा कि "मैं गोले का मंदिर चौराहे पर ड्यूटी पर थी, जब एक आदमी ने मुझे बताया कि एक वरिष्ठ नागरिक सड़क पर बेहोश हो गया है। मैं मौके पर गई और बुजुर्ग व्यक्ति का सीपीआर किया।  जैसा कि मुझे लगा कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है।"

यही नहीं खबर सामने आने के बाद महिला पुलिसवाली से मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बात की है और उसकी तारीफ की है। महिला पुलिसवाली से बातचीत का वीडियो मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। 

Web Title: mp elderly person suddenly heart attack middle road gwalior woman police officer on duty saved person's life giving CPR video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे