दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों को सील करने का फैसला लिया है। गुरुवार को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य के 15 जिलों में कोरोना हॉट स्पॉट को सील किया जाए। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 397 हुए जिनमें से 221 मामले अकेले इंदौर से हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित 24 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
इससे पहले बुधवार को कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के चलते इसके बेहतर प्रबंधन के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने नागरिकों के हित को देखते हुए अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून :एस्मा: लागू कर दिया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, ''नागरिकों के हित को देखते हुए बेहतर प्रबंधन के लिए आज से सरकार ने मध्य प्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज़ मैनेजमेंट एक्ट जिसे एस्मा या हिंदी में ‘अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून’ कहा जाता है, तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।''
मध्य प्रदेश के ये हैं 15 जिले हैं 'हॉट स्पॉट'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस से 169 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों की संख्या 5,865 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 591 मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हो गयी । मंत्रालय ने बताया कि देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के 5,218 मामले हैं। कुल 477 लोग ठीक हो चुके हैं और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है । पिछले 24 घंटे में 20 मौतों में महाराष्ट्र में आठ, गुजरात और मध्यप्रदेश में तीन-तीन, जम्मू कश्मीर में दो तथा पंजाब, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।