MP: कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया ने किया झाबुआ उपचुनाव जीतने का दावा, कहा- BJP के छलावे में नहीं आएगी जनता
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 9, 2019 20:01 IST2019-09-09T20:01:07+5:302019-09-09T20:01:07+5:30
मध्य प्रदेशः कांतिलाल भूरिया ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा ने जो विकास कार्य 15 साल में नहीं किए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 6 महीने में करके दिखा दिए.

File Photo
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने दावा किया है कि हर हाल में इस बार कांग्रेस ही झाबुआ उपचुनाव जीतेगी. सरकार की योजनाओं का उपचुनाव में कांग्रेस को भरपूर लाभ मिलेगा. मुझे पूरा यकीन है कि इस बार कांग्रेस उम्मीदवार अपनी दर्ज करेगा. अब जनता भाजपा के छलावे में नहीं आएगी.
भूरिया ने सोमवार (09 सितंबर) को मीडिया से चर्चा करते हुए यह दावा किया. भूरिया ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा ने जो विकास कार्य 15 साल में नहीं किए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 6 महीने में करके दिखा दिए. पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए विकास कार्य को देख रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने रोजगार गारंटी बंद कर दी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने यह योजना चालू कर दी है, लोगों को हमारी सरकार पर भरोसा है, 25 लाख किसानों का कर्जा माफ किया गया. दूसरी चरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसी महीने सभी का कर्जा माफ हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ की भी जमकर तारीफ की.
उल्लेखनीय है कि झाबुआ में उपचुनाव होना है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने इसकी तैयारी शुरु कर दी है. हालांकि अभी उपचुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई है.
वहीं, कांग्रेस में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रहे मंथन को लेकर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि इसका फैसला तो हाईकमान ही करेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ही तय करेंगे कि कौन अगला प्रदेश अध्यक्ष होगा. हाईकमान का फैसला सभी को स्वीकार होगा.