डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं CM शिवराज, कुछ घंटे पहले ही आई है कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
By पल्लवी कुमारी | Updated: July 25, 2020 14:14 IST2020-07-25T14:14:33+5:302020-07-25T14:14:33+5:30
Shivraj Singh Chouhan Covid19 positive: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद कहा, मैंने कोरोना वायरस से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन समस्याओं को लेकर कई लोग मिलते ही थे।

Shivraj Singh Chouhan (File Photo)
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार (25 जुलाई) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। (Shivraj Singh Chouhan Covid19 positive) सीएम चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर खुद ही इस बात की पुष्टी की है। सीएम शिवराज ने अब ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह अस्पताल में एडिमट हो रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, मुझे डॉक्टर्स ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, मैं COVID19 डेडिकेटेड चिरायु अस्पताल में भर्ती होने जा रहा हूं। कोरोना के मरीज को जिद नहीं करना चाहिए कि हम होम क्वारंटाइन ही रहेंगे या अस्पताल नहीं जायेंगे। हमें डॉक्टर्स के निर्देश का पालन करना चाहिये।
मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूँ कि #COVID19 के ज़रा भी लक्षण आये तो लापरवाही न बरतें, तत्काल टेस्ट कराएँ और उपचार प्रारम्भ करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
उन्होंने फिर से ट्वीट करते हुए अपील की है, मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूं कि COVID19 के जरा भी लक्षण आये तो लापरवाही न बरतें, तत्काल टेस्ट कराएं और उपचार प्रारम्भ करें।
कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जानिए क्या-क्या कहा?
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी कोरोना वायरस जांच करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग पृथक-वास में चले जाएं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं। मैं कोरोना वायरस दिशा-निर्देश का पूरा पालन कर रहा हूं । डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को पृथक करूंगा और इलाज करवाऊंगा। प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना वायरस को निमंत्रण देती है।
सीएम चौहान ने बताया उनकी अनुपस्थिति कोरोना बैठके कौन करेगा?
सीएम चौहान ने कहा, कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना वायरस का समय पर इलाज होता है तो यह बिल्कुल ठीक हो जाता है। चौहान ने बताया, मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना वायरस की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं यथासंभव अब वीडियो कॉन्फ्रेंस से कोरोना वायरस की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी करेंगे।