MP CM: CM मोहन यादव को चुने जाने की प्रक्रिया, शिवराज के प्रस्ताव पर चुने गए मुख्यमंत्री

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 11, 2023 07:21 PM2023-12-11T19:21:06+5:302023-12-11T19:29:12+5:30

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव के चयन की पूरी प्रक्रिया चंद मिनटों में पूरी की गई। सीएम शिवराज ने मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में रखा। जिसे विधायकों ने सर्वसम्मति से मंजूर कर दिया। इसके बाद मोहन यादव राजभवन पहुंचे और राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

MP CM: Process of electing CM Mohan Yadav, Chief Minister elected on Shivraj's proposal | MP CM: CM मोहन यादव को चुने जाने की प्रक्रिया, शिवराज के प्रस्ताव पर चुने गए मुख्यमंत्री

MP CM: CM मोहन यादव को चुने जाने की प्रक्रिया, शिवराज के प्रस्ताव पर चुने गए मुख्यमंत्री

Highlightsएमपी में नये मुख्यमंत्री के चुने जाने की पूरी प्रक्रियादिन भर की गहमागहमी के बीच चंद मिनटों में हुई प्रक्रियाशिवराज सिंह चौहान के रखा मोहन यादव के नाम का प्रस्तावमोहन यादव ने राज्यपाल से मिलकर पेश किया सरकार बनाने का दावा

मोहन यादव के मुख्यमंत्री चुने जाने की प्रक्रिया

मध्य प्रदेश के नए सरदार के नाम का ऐलान हो गया है। बीजेपी विधायक दल की एमपी बैठक में नए मुख्यमंत्री के चयन की पूरी प्रक्रिया को यहां समझिए,
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बैठक में प्रस्ताव रखा और डॉ. मोहन यादव को विधायक दल के नेता के रूप में चुन लिया गया।

बीजेपी दफ्तर में आज सुबह से नए सीएम के नाम को लेकर गहमागहमी का माहौल था। लेकिन मुख्यमंत्री का चयन चंद मिनट की प्रक्रिया में पूरा कर लिया गया। सुबह से ही केंद्रीय पर्यवेक्षकों के आने के साथ बीजेपी दफ्तर में विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। लेकिन दिनभर चली इस हम गहमी के बीच नए मुख्यमंत्री का चयन करने में सिर्फ कुछ मिनट का समय ही लगा।

भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई। इस दौरान पार्टी पर्यवेक्षक व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ, के लक्ष्मण, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा उपस्थित रहीं। बैठक की शुरुआत पर प्रदेश विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों, बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं एवं नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोहरलाल खट्टर ने बैठक की प्रस्तावना रखी। इसके बाद मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान ने विधायक डॉ. मोहन यादव का नाम विधायक दल के नेता के लिए प्रस्तावित किया। मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव का अनुमोदन वरिष्ठ नेता नरेंद्रसिंह तोमर, प्रहलाद पटेल,  कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  राकेश सिंह, वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट ने किया। विधायक दल की सहमति पर मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। 

वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई

 निर्वाचित होने पर केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोहरलाल खट्टर,  शिवराजसिंह चौहान, विष्णुदत्त शर्मा ने डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया और बधाई दी। 
 

Web Title: MP CM: Process of electing CM Mohan Yadav, Chief Minister elected on Shivraj's proposal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे