मध्य प्रदेशः शिक्षा विभाग ने 10वीं के मॉडल पेपर में गांधी जी को बताया कुबुद्धी, सरकार ने कहा- करेंगे दोषियों पर कार्रवाई

By रामदीप मिश्रा | Published: December 1, 2019 02:45 PM2019-12-01T14:45:48+5:302019-12-01T14:45:48+5:30

मध्य प्रदेश: महात्मा गांधी के लिए इस्तेमाल की गई नकारात्मक शब्दावली के लिए प्रदेश की मत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि इस तरह की गलती को करने वाले के व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

MP: Class 10 study material depicts Mahatma Gandhi negatively, Action will be take minister PC Sharma | मध्य प्रदेशः शिक्षा विभाग ने 10वीं के मॉडल पेपर में गांधी जी को बताया कुबुद्धी, सरकार ने कहा- करेंगे दोषियों पर कार्रवाई

File Photo

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद प्रदेश की सरकार हरकत में आ गई है। दरअसल, मध्य प्रदेश के कक्षा 10 के मॉडल पेपर में महात्मा गांधी के लिए नकारात्मक शब्दावली का इस्तेमाल किया गया था, जिस पर प्रदेश सरकार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, महात्मा गांधी के लिए इस्तेमाल की गई नकारात्मक शब्दावली के लिए प्रदेश की मत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि इस तरह की गलती को करने वाले के व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने 10वीं के विद्यार्थियों के लिए मॉडल पेपर तैयार करवाए हैं। यह पेपर खासकर उन विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर कक्षाओं में पढ़ाए जा रहे हैं जो कमजोर हैं। इसके जरिए वे बोर्ड परीक्षा पास कर सकें। इन्हीं मॉडल पेपर में महात्मा गांधी के लिए कुबुध्दि शब्द का इस्तेमाल किया गया है। 


वहीं, मामला सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि यह गलती से छप गया है। हालांकि, प्रदेश सरकार ने इस गलती को गंभीरता से लिया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। 

Web Title: MP: Class 10 study material depicts Mahatma Gandhi negatively, Action will be take minister PC Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे