मप्र : चौहान एवं विजयवर्गीय ने ‘शोले’ फिल्म का गाना एक साथ गाया, वीडियो वायरल

By भाषा | Updated: August 12, 2021 00:02 IST2021-08-12T00:02:48+5:302021-08-12T00:02:48+5:30

MP: Chouhan and Vijayvargiya sang the song of the film 'Sholay' together, the video went viral | मप्र : चौहान एवं विजयवर्गीय ने ‘शोले’ फिल्म का गाना एक साथ गाया, वीडियो वायरल

मप्र : चौहान एवं विजयवर्गीय ने ‘शोले’ फिल्म का गाना एक साथ गाया, वीडियो वायरल

भोपाल, 11 अगस्त मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार शाम को एक कार्यक्रम में बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ के लोकप्रिय गाने 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे’ को गाया और इसे शूट करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला है।

इस वीडियो को विजयवर्गीय द्वारा आयोजित एक पार्टी के दौरान शूट किया गया और चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इस वीडियो को बुधवार रात को साझा किया है और लिखा है ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे।’

वीडियो में दोनों नेता एक दूसरे के हाथ पकड़कर ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाने को गा रहे हैं। यह पार्टी

बुधवार शाम भोपाल स्थित मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में विजयवर्गीय द्वारा आयोजित की गई थी।

शोले फिल्म में यह मशहूर गाना बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की दोस्ती पर फिल्माया गया है।

विजयवर्गीय और चौहान युवावस्था की राजनीति से दोस्त रहे हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इन नेताओं को सार्वजनिक मंचों पर गाते हुए देखा गया हो। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Chouhan and Vijayvargiya sang the song of the film 'Sholay' together, the video went viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे