मप्र : मंदसौर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 17, 2021 17:44 IST2021-09-17T17:44:12+5:302021-09-17T17:44:12+5:30

MP: Chief Municipal Officer arrested for taking bribe in Mandsaur | मप्र : मंदसौर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

मप्र : मंदसौर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

उज्जैन (मप्र), 17 सितंबर लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के एक मुख्य नगरपालिका अधिकारी को शुक्रवार को कथित रूप से 5,000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

उज्जैन के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मंदसौर जिले के किसान कन्हैया लाल धाकड़ ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद नगरी जिला मंदसौर शोभाराम परमार उसका बकाया 7,500 रूपये का भुगतान करने के लिए 5,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने कहा कि नगरी नगर परिषद ने इस साल गर्मी के दिनों में पानी की समस्या होने से विज्ञप्ति जारी कर निविदा बुलाई थी, जिसके बाद धाकड़ को अपने ट्यूबवेल से पानी सप्लाई करने के कार्य के लिये 15,000 रुपये प्रति माह के हिसाब से ठेका दिया गया था ।

चौहान ने कहा कि नगर परिषद द्वारा धाकड़ को फरवरी से जून तक का 15,000 रूपये प्रति माह के हिसाब से भुगतान कर दिया था, लेकिन जुलाई के 15 दिनों का बकाया 7,500 रूपये भुगतान करने के लिए परमार ने उससे 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसे लेते हुए उसे मंदसौर में उसके घर से उज्जैन लोकायुक्त पुलिस दल ने जाल बिछाकर रंगे हाथों पकड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Chief Municipal Officer arrested for taking bribe in Mandsaur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे