12 नवंबर से 5 राज्यों के चुनाव, 26 दिनों तक चलेगा लोक सभा 2019 का सेमीफाइल, बीजेपी-कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 6, 2018 01:39 PM2018-10-06T13:39:19+5:302018-10-06T16:06:34+5:30

Vidhan Sabha Chunao 2018 date announcement: मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत के अनुसार सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।

MP, Chhattisgarh and Rajasthan assembly elections date announcement by EC live updates, Vidhan Sabha Chunao 2018 details | 12 नवंबर से 5 राज्यों के चुनाव, 26 दिनों तक चलेगा लोक सभा 2019 का सेमीफाइल, बीजेपी-कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत

नई दिल्ली, 6 अक्टूबरः चुनाव आयोग ने शनिवार को दोपहर तीन बजे एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा दी। मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने राजस्‍थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी। आगामी तीन महीनों के भीतर इन तीनों ही राज्यों में चुनाव करा लिए जाएंगे।

MP, Chhattisgarh, Rajasthan, Mizoram & Telangana assembly elections date updates in Hindi

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 की तारीखें

- छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चुनाव होगा। इस चरण में 23 अक्टूबर को पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख होगी। जबकि मतदान 12 नवंबर को होंगे। इस चरण में 18 विधानसभा सीटें हैं।

- छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 2 नवंबर को पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख होगी। जबकि मतदान 20 नवंबर को होंगे। इस चरण में कुल 72 विधानसभा सीटों पर मदान होंगे। छत्तीगढ़ में इस बार 90 सीटों पर चुनाव होंगे।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 की तारीखें

- मध्य प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव होंगे। यहां पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 9 नवंबर है। जबकि राज्य में 28 नवंबर को मतदान होंगे।

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 की तारीखें

-  मिजोरम में एक ही चरण में चुनाव होंगे। यहां पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 9 नवंबर है। जबकि राज्य में 28 नवंबर को मतदान होंगे।

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018 की तारीखें

-तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 का ऐलान हो गया है। 12 नवंबर, 2018 को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी। नाम वापसी 22 नवंबर तक होगी। जबकि 7 दिसंबर, 2018 को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 की तारीखें

- राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018 का ऐलान हो गया है। 12 नवंबर, 2018 को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी। नाम वापसी 22 नवंबर तक होगी। जबकि 7 दिसंबर, 2018 को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।

कब आएंगे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2018 के रिजल्ट

-मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत के अनुसार सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस वीडियो


- आज से ही आचार संहिता लागू हो जाएगी, 15 दिसंबर से पहले चुनाव की प्रक्र‌िया पूरी कर ली जाएगी।

- इसके अलावा कुछ जगहों पर इन्हीं चुनावों के साथ-साथ उपचुनाव भी होंगे।

- वीवीपैट का इस्तेमाल चारों राज्यों में इस्तेमाल किए जाएंगे।

- हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा बलों की तैनाती होगी। उम्मीदवार अधिकतम 28 लाख खर्च कर सकेंगे।

- कांग्रेस के आरोप चुनाव आयोग की सफाई- समय कम होने चलते प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदलना पड़ा था।
- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने चुनाव आयोग की घोषणा से पहले एक गंभीर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि क्या चुनाव आयोग आजाद है?

-सुरजेवाला ने सवाल उठाया कि पहले तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा को लेकर इलेक्‍शन कमीशन दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली थी। लेकिन अचानक तीन बजे के लिए क्यों टाल दिया।

- उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की आज राजस्‍थान के कुछ हिस्सों में रैली है। इसलिए चुनाव आयोग ने उनके समयानुसार आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदला है।

- दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

- पहले तीन राज्यों के ही होने से चुनाव, लेकिन तेलंगाना में सीएम के चंद्रशेखर राव ने अपनी विधानसभा पहले ही भंग कर दी थी।

कब खत्म हो रहा है राजस्‍थान में वसुंधरा का कार्यकाल

राजस्‍‌थान में कुल 200 सीटों पर चुनाव होते हैं। इनमें से 142 सीट सामान्य हैं, जबकि 33 सीटें अनुसूचित जाति व 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

साल 2013 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 163 सीटों के साथ सरकार बनाई थी। जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी। तीसरी सबसे बड़ी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी रही जिसे 4, व चौथे नंबर बहुजन समाज पार्टी रही, जिसे 3 सीटों पर जीत मिली। जबकि 7 सीटें निर्दलियों के खाते में गई थीं।

राजस्‍थान में दिसंबर 2013 में वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। जनवरी 2019 में उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है।

कब खत्म होगा शिवराज सिंह चौहान का एमपी में कार्यकाल

साल 2013 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बाजी मारी थी। तब मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में बीजेपी के पास 165 सीटें, कांग्रेस के पास 58, बहुजन समाज पार्टी के पास 5 और अन्य के पास 2 सीटें हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने भी दिसंबर 2013 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर तीसरी बार शपथ ली थी। उनका कार्यकाल भी जनवरी 2019 में पूरा हो रहा है।

कब खत्म होगा छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सरकार कार्यकाल

छत्तीसगढ़ में कुल 91 विधानसभा सीटें हैं। साल 2013 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 49 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। फिलहाल कांग्रेस के पास 39 और अन्य के पास 2 सीटें हैं।

रमन सिंह ने दिसंबर 2013 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनका कार्यकाल जनवरी 2019 में पूरा हो रहा है।

कब खत्म होगा मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल

मिजोरम में कुल 40 सीटें हैं। साल 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में यहां कांग्रेस ने बाजी मारी थी। कांग्रेस ने प्रदेश की कुल 40 में से 34 सीटों जीत दर्ज की थी। जबकि मीजो नेशनल फ्रंट को महज 5 सीटों से संतोष करना पड़ा था। जबकि बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी।

दिसंबर 2013 में ही कांग्रेस विधायक दल के नेता लाल थनहवला ने सीएम पद की शपथ ली थी। उनका कार्यकाल भी जनवरी 2019 में खत्म हो रहा है।

समय से पहले चंद्रशेखर राव ने भंग की तेलंगाना विधानसभा

तेलंगाना में मई 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। हाल ही में समय से पहले सीएम के चंद्रशेखर राव ने करीब आठ महीने पहले ही विधानसभा भंग कर दी थी। के चंद्रशेखर राव ने जून में तेलंगाना विधानसभा का गठन किया था। उनका कार्यकाल 2019 जून तक चल सकता था। लेकिन उन्होंने पहले ही विधानसभा भंग कर दिया।

तेलंगाना में कुल 119 सीटें हैं। साल 2014 में हुए चुनावों में के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली पार्टी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) 63 सीटें जीती थीं। जबकि कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी। चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) को यहां 15 सीटों पर जीत मिली थी।

यहां असदुद्दीन औवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंड‌िया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) ने भी 7 सीटें जीती थीं। बीजेपी को यहां महज 5 सीटों से संतोष करना पड़ा था।

English summary :
The Election Commission is to announce assembly elections date and schedule of five-state, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Mizoram, Telangana and Rajasthan in a press conference at three o'clock in the afternoon. Chief Election Commissioner of India, Om Prakash Rawat can issue notification for the Vidhan Sabha Chunao 2018 of 5 states. Within the next three months all the three states are expected to go on assembly election polls.


Web Title: MP, Chhattisgarh and Rajasthan assembly elections date announcement by EC live updates, Vidhan Sabha Chunao 2018 details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे