MP-CG Voting Updates: मध्य प्रदेश में वोटों की बारिश, 73.01 % मतदान, देखें जिलेवार विवरण

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 17, 2023 07:01 PM2023-11-17T19:01:21+5:302023-11-17T21:42:38+5:30

Assembly Elections 2023: 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। मध्य प्रदेश के 230 सीट पर वोट डाले गए।

MP-CG Voting Updates Assembly Elections 2023 Madhya Pradesh sees 73-01 pc polling, voter turn out 68-15 in Chhattisgarh MP Assembly polls | MP-CG Voting Updates: मध्य प्रदेश में वोटों की बारिश, 73.01 % मतदान, देखें जिलेवार विवरण

photo-ani

Highlightsबहुमत के लिए 116 सीट की जरूरत है। छत्तीसगढ़ में 70 सीट पर मतदान हुआ। 20 सीट पर पहले ही वोट डाले गए थे।

Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो गया। सौसर विधानसभा क्षेत्र में अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी अंकित त्रिपाठी एवं सौसर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धरमवीर सिंह नागर ने मतदान किया। शुक्रवार को कुल 73.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

चुनाव आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध रात नौ बजकर 20 मिनट को अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मतदान का प्रतिशत 73.01 प्रतिशत रहा। आंकड़े अभी अद्यतन किए जा रहे हैं इसलिए देर रात तक अंतिम आंकड़ों में कुछ बदलाव हो सकता है।

छत्तीसगढ़ में 68-15 प्रतिशत मतदान हुआ है। 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। मध्य प्रदेश के 230 सीट पर वोट डाले गए। बहुमत के लिए 116 सीट की जरूरत है। छत्तीसगढ़ में 70 सीट पर मतदान हुआ। 20 सीट पर पहले ही वोट डाले गए थे। मप्र चुनाव के लिए शुक्रवार को हो रहा मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया। आगर-मालवा में सबसे ज्यादा 82 फीसदी मतदान, भोपाल में सबसे कम हुआ है।

नक्सल प्रभावित बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों में मतदान अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गया, जबकि राज्य के बाकी इलाकों में मतदान शाम छह बजे तक जारी रहा। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी 230 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।

उन्होंने बताया कि बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित बैहर सीट पर 84.81 प्रतिशत, लांजी में 75.07 प्रतिशत और परसवाड़ा में 81.56 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक 86.19 प्रतिशत मतदान नीमच जिले के जावद में तथा सबसे कम 50.41 प्रतिशत मतदान भिंड में हुआ। राज्य में चुनाव मैदान में कुल 2,533 उम्मीदवार हैं, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती एवं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं।

Web Title: MP-CG Voting Updates Assembly Elections 2023 Madhya Pradesh sees 73-01 pc polling, voter turn out 68-15 in Chhattisgarh MP Assembly polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे